महिला को पीटने पर पति और ससुर पर केस
Sonbhadra News - राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने एक महिला की पिटाई के आरोप में उसके पति और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने शिकायत में कहा कि उसका पति उसे बार-बार मारता है और हाल ही में उसे गंभीर चोटें आई हैं।...
सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने महिला की पिटाई करने के आरोप में पति और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़िता की तहरीर पर की है। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बसुन्धरी गांव निवासिनी मोनी केशरी पत्नी अवधेश केशरी ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका पति अक्सर उसे अनावश्यक मारता पीटता है। दो दिन पूर्व भी उसने मुझे बुरी तरह लाठी डंडे से मारा पीटा जिससे उसे गंभीर चोट आई है। आरोप लगाया कि पति केसाथ ही उसके ससुर भरत लाल केशरी ने भी उसे बुरी तरह मारापीटा। यही नहीं वे मुझे जान से मारने की धमकी भी देते हैं। पीड़िता ने तहरीर देकर मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति अवधेश केशरी और ससुर भरत लाल केशरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।