ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रपुलिस व सीआरपीएफ ने नौगढ़ जंगल खंगाला

पुलिस व सीआरपीएफ ने नौगढ़ जंगल खंगाला

असलहाधारियों की चहलकदमी की सूचना पर चंदौली पुलिस व सीआरपीएफ ने गुरुवार को नौगढ़ के जंगल में सघन कांबिंग की। हालांकि इस दौरान उन्हें किसी भी संदिग्ध के बारे में कोई सूचना नहीं...

पुलिस व सीआरपीएफ ने नौगढ़ जंगल खंगाला
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रFri, 15 Mar 2019 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

असलहाधारियों की चहलकदमी की सूचना पर चंदौली पुलिस व सीआरपीएफ ने गुरुवार को नौगढ़ के जंगल में सघन कांबिंग की। हालांकि इस दौरान उन्हें किसी भी संदिग्ध के बारे में कोई सूचना नहीं मिली। चंदौली के अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र यादव, सीओ नीरज कुमार व नौगढ़ सीआरपीएफ कमाण्डेंट राजीव कुमार चौधरी, सहायक कमाण्डेंट अभिषेक चौधरी, मांची के सहायक कमाण्डेंट इन्द्रजीत राणा सहित सीआरपीएफ 148वीं मांची, भैसौङा, नौगढ के सैकड़ों जवान सहित प्रभारी निरीक्षक रायपुर, नौगढ, चकरघटटा मय हमराही के साथ चार घंटे तक जंगलों में कांबिग करते रहे। काम्बिंग के दौरान सीआरपीएफ व सिविल पुलिस के जवानो ने जंगल में राहगीरों, चरवाहों व लकङी बीनने गये लोगों से संदिग्धों के बारे में पूछताछ की और बेखौफ होकर जीवन यापन करने लिए अपील की। उन्होंने लोगों को पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिया कि क्षेत्र में कोई भी अराजक तत्व को किसी कीमत पर सक्रिय होने नही दिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें