ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रमहाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ

महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ

ओबरा। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार वन महोत्सव कार्यक्रम जुलाई के प्रथम सप्ताह में...

महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रFri, 01 Jul 2022 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

ओबरा। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार वन महोत्सव कार्यक्रम जुलाई के प्रथम सप्ताह में मनाए जाने को लेकर स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान औषधीय,फलदार,छायादार पौधों में नीम,बेल,इमली,जामुन,पाकड़ आम के कुल 243 पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि वृक्ष प्राणवायु आक्सीजन देते हैं। पौधारोपण एवं संरक्षण से पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में हम सबकी पहल निश्चित रूप से प्रकृति संतुलन के लिए बड़ा सार्थक साबित होगी। डॉ. उपेन्द्र कुमार ने पौधारोपण के महत्व को बताते हुए सभी छात्र-छात्राओं को पौध रोपण करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर डॉ. संतोष कुमार सैनी, डॉ. महीप कुमार, प्रमोद कुमार केशरी, महेश कुमार पाण्डेय, सैफुद्दीन सहित तमाम महाविद्यालयीय छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें