ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रतिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया

तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया

स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत “हर घर तिरंगा” अभियान में शनिवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर...

तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSat, 13 Aug 2022 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनभद्र। हिटी

स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत “हर घर तिरंगा” अभियान में शनिवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह ने संत कीनाराम महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रॉबर्ट्सगंज से तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक एवं कॉलेज के डॉयरेक्टर के साथ रैली को हरी झण्डी दिखा कर किया। उक्त तिरंगा यात्रा सन्त कीनाराम महिला स्नातकोत्तर से शुरु होकर बैंक ऑफ बड़ौदा से शीतला माता चौक होते हुए महिला थाना तिराहा से वापस कॉलेज तक चली । इस दौरान उपस्थित पुलिस बल एवं कॉलेज की छात्राओं द्वारा तिरंगा झण्डा लेकर आमजन से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की गयी। लोगों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया । इस दौरान यह बताया गया कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव की ही एक कड़ी है । इस अभियान के माध्यम से आमजन के दिलों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करना व देश के लिए प्रेम जागरूक करने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को और बढ़ाना है जिससे देश का हर देशवासी अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा आगे खड़ा रहकर प्रतिभाग कर सके । इस मौके पर कॉलेज के निदेशक डॉ0 गोपाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी सिंह, प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज दिनेश प्रकाश पाण्डेय, चौकी प्रभारी कस्बा रॉबर्ट्सगंज उनि संजय सिंह सहित कॉलेज के छात्राएं, अध्यापक तथा आमजनमानस मौजूद रहा ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें