Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रPension Stopped for Living Beneficiary Due to Error in Verification

जीवित को मृत दिखा कर पेंशन कर दिया बंद

म्योरपुर के नधिरा गांव में 65 वर्षीय दूधनाथ की पेंशन एक गलती के कारण रोक दी गई है। अधिकारी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद दूधनाथ एक महीने से अपने जीवित होने का प्रमाण देने के लिए अधिकारियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 5 Nov 2024 02:16 PM
share Share

बभनी। म्योरपुर विकास खंड के नधिरा गांव निवासी जीवित पेंशनधारक लाभार्थी को मृत घोषित कर पेंशन रोक दी गई है। अब पेंशनधारक अपने को जिंदा साबित करने के लिए एक महीने से ब्लाक के अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं। म्योरपुर के नधिरा ग्राम पंचायत निवासी 65 वर्षीय दूधनाथ को कई सालों से वृद्धा पेंशन मिल रहा था। लेकिन ब्लाक अधिकारियों ने सत्यापन के दौरान उनको मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद विभाग की तरफ से पेंशन को बंद कर दिया गया। अब वह स्वयं को जीवित करने के लिए एक माह से ब्लाक के अधिकारियों तो कभी सचिवालय के चक्कर लगाने को विवश हैं। दूधनाथ ने कहा कि हम अभी जिंदा हैं, लेकिन हमें मृत दिखा दिया गया। दूधनाथ खेती किसानी का काम कर जीवकोपार्जन करते हैं। सरकार से मिल रहे पेंशन से नमक तेल के काम आ जाता था, लेकिन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अब जीवित आदमी अपने को जिंदा साबित करने के लिए कभी समाज कल्याण विभाग के तो कभी ब्लाक के चक्कर लगाने को विवश है। इस संबंध ग्राम पंचायत विकास अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि गड़बड़ी कहा से हुई है पता नहीं लेकिन सुधार के लिए प्रक्रिया चल रही है। समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने कहा कि सत्यापन रिपोर्ट गड़बड़ लगाई है। जिसके चलते पेंशन रूक गई है। जांच करके पेंशन फिर से दिलाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें