ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रअमन और चैन की मांगी दुआ

अमन और चैन की मांगी दुआ

जिले के ग्रामीण ओर शहरी इलाकों में सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। नमाजियों ने मुल्क में अमन और चैन की दुआ मांगी। इस दौरान मस्जिदों के आसपास सुरक्षा की खास व्यवस्था की गई थी।...

अमन और चैन की मांगी दुआ
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रMon, 26 Jun 2017 07:28 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के ग्रामीण ओर शहरी इलाकों में सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। नमाजियों ने मुल्क में अमन और चैन की दुआ मांगी। इस दौरान मस्जिदों के आसपास सुरक्षा की खास व्यवस्था की गई थी। नमाज खत्म होने के बाद डीएम और एसपी सहित जन प्रतिनिधियों ने मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज में चण्डी तिराहा के पास स्थित ईदगाह पर मुख्य नमाज अदा की गई। यहां पर मौलाना हिफाजत ने बताया कि ईद का त्योहार अमन और शांति का पैगाम देता है। यहां पर मौलाना तौफिक अहमद ने नमाज पढ़ाई। इसके अलावा जिले के घोरावल, चोपन, डाला, ओबरा, रेणुकूट, म्योरपुर, दुद्धी सहित अन्य स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें