Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPassenger Train Service Resumes Barwadih-Chunar Train Operational from October 22

बरवाडीह-चोपन पैसेंजर ट्रेन का संचालन आज से

Sonbhadra News - चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। करोना कॉल से बंद चल रही बरवाडीह-चुनार पैसेंजर ट्रेन 22 अक्टूबर

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 21 Oct 2024 05:10 PM
share Share
Follow Us on

चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। करोना कॉल से बंद चल रही बरवाडीह-चुनार पैसेंजर ट्रेन 22 अक्टूबर से संचालित होगी। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने इस फिर से बहाल करने का निर्णय लिया है।

चोपन स्टेशन मास्टर ने बताया कि 22 अक्टूबर से नियमित रूप से बरवाडीह-चुनार के बीच पैसेंजर टे्रन का संचालन फिर से बहाल कर दिया गया है। चोपन से ट्रेन 8:30 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व का समय निर्धारण पुन: बहाल किया गया है व्यापार मंडल चोपन ने उक्त खबर पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उक्त ट्रेन के संचालन से छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

कोरोना काल से बंद हुई बरवाडीह चोपन पैसेंजर ट्रेन के चलाये जाने का आदेश होते ही क्षेत्रवासियो में खुशी का माहौल देखा गया। इस ट्रेन से यात्रा करने से भाड़ा भी कम लगता था और समय की बचत भी होती थी। कोरोना काल से उक्त ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था जिससे लोगो को यात्रा करने मे काफी दिक्क़तो का सामना करता पड़ता था। अब जैसे ही ग्रामीण अंचल मे यह सूचना मिली कि 22 अक्टूबर से उक्त ट्रेन चलने जा रही है लोगो मे खुशी का ठिकाना नही रहा। खैराही गांव निवासी मिन्हाज, मुस्तकीन,मुबारक, कसया गांव निवासी चंद्रकांत, कांति कुमार, देवेश, सुरेश, पापी निवासी कमलेश, विजय कुमार, चंद्रशेखर आदि ने सरकार के इस पहल की सराहना की है। उक्त ट्रेन का स्थानीय रेलवे स्टेशन खैराही पर सुबह 09.55 पर आएगी, 09.56 पर प्रस्थान करेगी। पुन: वापसी चुनार से होने पर 3.20 पर आना और शाम को 03.21 पर प्रस्थान का समय निश्चित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें