Parliamentary Committee Meeting Pushes for Train Route Extensions in Sonebhadra District अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हो अनपरा-शक्ति नगर रेलवे स्टेशन, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsParliamentary Committee Meeting Pushes for Train Route Extensions in Sonebhadra District

अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हो अनपरा-शक्ति नगर रेलवे स्टेशन

Sonbhadra News - धनबाद मंडल संसदीय समिति की बैठक में सिंगरौली-भोपाल, सिंगरौली-निजामुद्दीन और अन्य ट्रेनों के रूट विस्तार की मांग उठाई गई। सांसदों ने रेलवे मुख्यालय में विकास योजनाओं और समस्याओं पर चर्चा की। महादेईया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 29 Jan 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हो अनपरा-शक्ति नगर रेलवे स्टेशन

अनपरा,संवाददाता। धनबाद मंडल संसदीय समिति की 28 जनवरी को हुई बैठक में सिंगरौली- भोपाल, सिंगरौली- निजामुद्दीन, बरगवां- कटनी मेमू ट्रेन एवं कटनी- भुसावल ट्रेन का रूट विस्तार चोपन रेलवे स्टेशन तक किए जाने का मामला जोर शोर से उठाया गया। धनबाद रेलवे मंडल मुख्यालय सभागार में आयोजित बैठक में सांसदों व उनके प्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक हाजीपुर छत्रसाल सिंह, डीआरएम धनबाद कमल किशोर सिन्हा को अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और मांगों से रूबरू कराया। बैठक में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, उत्तर मध्य रेलवे सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने प्रमुख रूप से सिंगरौली- भोपाल, सिंगरौली- निजामुद्दीन, बरगवां- कटनी मेमू ट्रेन एवं कटनी- भुसावल ट्रेन का रूट विस्तार चोपन रेलवे स्टेशन तक किए जाने, रांची- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया रेणुकूट को सप्ताह में दो दिन संचालित करने,अनपरा एवं शक्ति नगर रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित कर विकास कार्य करने, रांची-चोपन एक्सप्रेस ट्रेन का रूट विस्तार सिंगरौली एवं शक्ति नगर रेलवे स्टेशन तक साप्ताहिक रूप से किए जाने, धनबाद- नासिक ट्रेन वाया चोपन, सिंगरौली को मुंबई तक रूट विस्तार तथा धनबाद- जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन को नियमित किए जाने की भी मांग रखी । हटिया- आनंद विहार, पटना- सिंगरौली एवं रांची -चोपन का स्टॉपेज विन्ढमगंज रेलवे स्टेशन पर किए जाने, सिंगरौली रेलवे स्टेशन से कोलयार्ड को शिफ्ट किए जाने तथा महदेईया रेलवे स्टेशन पर गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) निर्माण, मिर्चाधुरी एवं फफराकुन्ड पर रेल अंडरपास निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराये जाने की मांग रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें