ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रनगर में धूमधाम से निकली साई पालकी यात्रा

नगर में धूमधाम से निकली साई पालकी यात्रा

श्री सांई सेवा समिति सोनभद्र नगर द्वारा परंपरा अनुसार 14 जनवरी को श्री सांई बाबा की पवित्र पालकी व कलश यात्रा बड़े धूमधाम से पूरे नगर में निकाली गई। नगर के मुख्य चौराहे से होते हुए बढ़ौली चौराहा होते...

श्री सांई सेवा समिति सोनभद्र नगर द्वारा परंपरा अनुसार 14 जनवरी को श्री सांई बाबा की पवित्र पालकी व कलश यात्रा बड़े धूमधाम से पूरे नगर में निकाली गई। नगर के मुख्य चौराहे से होते हुए बढ़ौली चौराहा होते...
1/ 3श्री सांई सेवा समिति सोनभद्र नगर द्वारा परंपरा अनुसार 14 जनवरी को श्री सांई बाबा की पवित्र पालकी व कलश यात्रा बड़े धूमधाम से पूरे नगर में निकाली गई। नगर के मुख्य चौराहे से होते हुए बढ़ौली चौराहा होते...
श्री सांई सेवा समिति सोनभद्र नगर द्वारा परंपरा अनुसार 14 जनवरी को श्री सांई बाबा की पवित्र पालकी व कलश यात्रा बड़े धूमधाम से पूरे नगर में निकाली गई। नगर के मुख्य चौराहे से होते हुए बढ़ौली चौराहा होते...
2/ 3श्री सांई सेवा समिति सोनभद्र नगर द्वारा परंपरा अनुसार 14 जनवरी को श्री सांई बाबा की पवित्र पालकी व कलश यात्रा बड़े धूमधाम से पूरे नगर में निकाली गई। नगर के मुख्य चौराहे से होते हुए बढ़ौली चौराहा होते...
श्री सांई सेवा समिति सोनभद्र नगर द्वारा परंपरा अनुसार 14 जनवरी को श्री सांई बाबा की पवित्र पालकी व कलश यात्रा बड़े धूमधाम से पूरे नगर में निकाली गई। नगर के मुख्य चौराहे से होते हुए बढ़ौली चौराहा होते...
3/ 3श्री सांई सेवा समिति सोनभद्र नगर द्वारा परंपरा अनुसार 14 जनवरी को श्री सांई बाबा की पवित्र पालकी व कलश यात्रा बड़े धूमधाम से पूरे नगर में निकाली गई। नगर के मुख्य चौराहे से होते हुए बढ़ौली चौराहा होते...
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रTue, 14 Jan 2020 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री सांई सेवा समिति सोनभद्र नगर द्वारा परंपरा अनुसार 14 जनवरी को श्री सांई बाबा की पवित्र पालकी व कलश यात्रा बड़े धूमधाम से पूरे नगर में निकाली गई। नगर के मुख्य चौराहे से होते हुए बढ़ौली चौराहा होते हुए महिला थाना से होकर मुख्य चौराहे पर आकर साईं मंदिर पर यह पालकी यात्रा समापन हुआ। पालकी यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ रही।

राबर्ट्सगंज साई मंदिर के पास से मंगलवार को साई पालकी यात्रा निकली। इस दौरान 101 माताएं बहनों ने कलश उठाया। रास्ते भर भक्तों ने स्वागत किया गया। नगर में जगह जगह पर भक्तों के लिए चूड़ा मटर, चाय, हलुवा, घुघनी व्यवस्था रही। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज, मारवाड़ी महिला मंच, युवा मंच, गुरुद्वारा सभा के द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। पालकी यात्रा के समापन पर सांई बाबा के सुंदर सुंदर भजन संजीव शर्मा व सूरज गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया। बुधवार की शाम सात बजे साईं भजन संध्या का आयोजन जय मां गायत्री जागरण ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रकार के मां दुर्गा, महाकाल विभिन्न झांकी आकर्षण झांकी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी, पुष्पा सिंह, टीटू मेहता, सरिता श्रीवास्तव, संगीत श्रीवास्तव, आशीष कुमार, अजीत रावत, पूर्व नपा अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता, अमन वर्मा, मनीष अग्रहरि, रूबी गुप्ता, अशोक जालान, विमल अग्रवाल, प्रसन्न जायसवाल, राजू सोनी, आशुतोष शुक्ला, अजीत जायसवाल, सुधीर जैन, परमेश जैन, संतोष केशरी, किशोरी सिंह, हरीश अग्रवाल, पवन कुमार जैन, चंदन चौबे, दया सिंह, अजीत सिंह भण्डारी, पंकज कानोडिया आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें