ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रसंपूर्ण समाधान दिवस में 372 में से मात्र 31 का हुआ निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस में 372 में से मात्र 31 का हुआ निस्तारण

जिले की तीनों तहसीलों में मंगलवा को आयोजित संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 372 शिकायतें आई। इसमें से मात्र 31 का ही निस्तारण किया जा...

संपूर्ण समाधान दिवस में 372 में से मात्र 31 का हुआ निस्तारण
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रTue, 17 Sep 2019 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले की तीनों तहसीलों में मंगलवा को आयोजित संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 372 शिकायतें आई। इसमें से मात्र 31 का ही निस्तारण किया जा सका। डीएम एस राजलिंगम व एसपी प्रभाकर चौधरी और सीडीओ अजय कुमार द्विवेदी ने मुख्य संपूर्ण तहसील समाधान दिवस राबर्ट्सगंज में आई शिकायतों को सुना। इस अवसर पर कुल 182 शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही 07 मामलें निस्तारित किए। 06 टीमें बनाकर भेजी गयी, जिन्होंने सभी छह शिकायतों का निस्तारण कर दिया। इस प्रकार यहां कुल 13 मामले निस्तारित किए गए। शेश169 मामले एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने के निर्देष सम्बन्धितों को दिए। इस मौके पर तहसीलदार विकास पाण्डेय, सीएमओ डॉ. एसपी सिंह पीडी आरएस मौर्य आदि मौजूद रहे। दुद्धी तहसील में एसडीएम सुशील कुमार यादव ने लोगों की शिकायतें सुनीं। यहां पर आईं 50 शिकायतों में से मौके पर तीन का निस्तारण किया गा। इसके अलावा छह मामलों का निस्तारण मौके पर जाकर टीम ने किया। शेष 41 मामलों को औपचारिकताओं को पूरा करते हुए समयबद्घ तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। घोरावल तहसील में एसडीएम प्रकाश चंद ने लोगों की शिकायतें सुनीं। यहां आई कुल 140 में से मौके पर पांच का निस्तारण किया गया। चार शिकायतों का निस्तारण टीम ने जाकर मौके पर किया। शेष 131 प्रकरणों को समयबद्घ तरीके से निस्तारित करने के निदेश सम्बन्धितों को दिये। इस दौरान सांसद पकौड़ी लाल कोल और तहसीलदार मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें