ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रकेरल बाढ़ पीड़ितों को शिक्षकों ने दिया एक दिन का वेतन

केरल बाढ़ पीड़ितों को शिक्षकों ने दिया एक दिन का वेतन

प्राकृतिक आपदा का दंश झेल रहे केरल राज्य के लोगों के सहायता के लिए शिक्षकों ने हाथ बढ़ाया है। उत्तर प्रदेशीय यूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक)शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला बेसिक...

केरल बाढ़ पीड़ितों को शिक्षकों ने दिया एक दिन का वेतन
सोनभद्र। Fri, 31 Aug 2018 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

प्राकृतिक आपदा का दंश झेल रहे केरल राज्य के लोगों के सहायता के लिए शिक्षकों ने हाथ बढ़ाया है। उत्तर प्रदेशीय यूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक)शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखा अधिकारी से मिलकर सहमति पत्र सौंपा। शिक्षकों ने अगस्त माह के वेतन से एक दिन का वेतन राहत सहायता कोष में केरल भेजने का अनुरोध किया है। इससे पहले संघीय बैठक महामंत्री धीरेन्द्र पति तिवारी के राबर्ट्सगंज स्थित निवास पर शुक्रवार को बुलाई गयी। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि बैठक में ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों के सहमति से सर्वसम्मति से शिक्षकों ने अगस्त माह के वेतन से एक दिन का वेतन राहत कोष में केरल भेजने का निर्णय लिया। बैठक में शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे। सहमति पत्र देने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष रविभूषण सिंह, महामंत्री धीरेन्द्रपति तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष घोरावल अनिल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बभनी सूर्य प्रकाश आदि शामिल रहे।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें