ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रकूप जीर्णोद्धार में खराब प्रगति पर एडीओ पंचायत को नोटिस

कूप जीर्णोद्धार में खराब प्रगति पर एडीओ पंचायत को नोटिस

सोन कूप कायाकल्प के तहत कूप निर्माण एवं एलओबी के अंतर्गत निर्मित हो रहे शौचालयों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती की अध्यक्षता में बुधवार को म्योरपुर ब्लॉक सभागार में आयोजित की...

कूप जीर्णोद्धार में खराब प्रगति पर एडीओ पंचायत को नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रThu, 18 Jul 2019 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

सोन कूप कायाकल्प के तहत कूप निर्माण एवं एलओबी के अंतर्गत निर्मित हो रहे शौचालयों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती की अध्यक्षता में बुधवार को म्योरपुर ब्लॉक सभागार में आयोजित की गयी। ब्लॉक में प्रथम चरण में 122 कूप के जीणोद्धार का लक्ष्य रखा गया था, इसमें अभी तक 60 कूप के जीणोद्धार का ही कार्य शुरू हुआ है। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बैठक में नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविदत्त मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। बैठक में सचिव समर बहादुर सिंह बिना बताए अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन रोकते हुए नोटिस जारी किया गया। ि सभी सचिवों की बैठक कर प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत जिला पंचायत अधिकारी ने ग्राम पंचायत पड़री, आरंगपानी, देवरी, रनटोला एवं सुपांचुआ ग्राम पंचायतों में शौचालय एवं कूप जीणोद्धार के कार्यों का निरीक्षण किया। बैठक के समय ही चार टीम का गठन कर सभी टीमों को गांव में होने वाले कार्यस्थली सत्यापन के लिए भेजा। डीपीसी किरण सिंह व सचिव अखिलेश दुबे को पांच ग्रामों का निरीक्षण करने के लिए भेजा। अमरजीत को सचिव राम नारायण के गांव के निरीक्षण के लिए भेजा गया। पारस जायसवाल को सचिव अरुण वर्मा के गांव का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया एवं अमित त्रिपाठी को अरुण यादव के गांव का निरीक्षण के लिए भेजा। निरीक्षण के समय जिला पंचायत अधिकारी ने प्रधान एवं सचिव को निर्देशित किया कि कूप का जगत इस प्रकार बनाया जाए जिससे बरसात का पानी अधिक से अधिक कुएं में जा सके और भूगर्भ जल रिचार्ज हो सके। बरसात के जल को अधिक से अधिक संरक्षित किया जा सके। चबूतरे पर नहाने एवं कपड़े धोने के लिए अलग से प्लेटफार्म बनाया जाए। इसे नहाने का पानी कुएं में न जाए एवं प्रत्येक दशा में यह ध्यान रखा जाए कि जिस कूप का निर्माण शुरू कर रहे हैं। उसको समय पूर्ण किया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें