Neelam Prabhat Inspects Duddhi CHC Highlights Poor Hygiene and Staff Absenteeism अस्पताल में गदंगी देख भड़की महिला आयोग की सदस्य, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsNeelam Prabhat Inspects Duddhi CHC Highlights Poor Hygiene and Staff Absenteeism

अस्पताल में गदंगी देख भड़की महिला आयोग की सदस्य

Sonbhadra News - सोनभद्र में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की गंदगी और कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। पिछले डेढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 24 Dec 2024 05:35 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल में गदंगी देख भड़की महिला आयोग की सदस्य

सोनभद्र, संवाददाता। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने मंगलवार को दुद्धी सीएचसी का निरीक्षण किया। अस्पताल में व्याप्त दुव्यवस्था पर नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान नौ कर्मी भी अनुपस्थित मिले। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात मंगलवार को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची। स्वास्थ्य केन्द्र में व्याप्त गंदगी देख भड़क उठी। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ माह पहले हमने निरीक्षण किया था। उसके बाद भी कोई बदलाव नही देखा गया। हॉस्पिटल के भीतर चिकित्सकों के साथ कर्मचारियों द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है। अधिकारी और कर्मचारी बेलगाम हो गए है। हॉस्पिटल में साफ सफाई, उपस्थिती पंजिका के साथ जन औषधि केंद्र में भारी लापरवाही देखी गई। उन्होंने कहा कि सोनभद्र आकांक्षी जिला है, जिसमें दुद्धी तहसील पर स्थित सीएचसी में सुविधाओं के नाम पर मरीजों को लाभ नही मिल रहा। जबकि प्रसूता महिलाओं को खाना समय से नही मिल रहा। बताया कि अस्पताल के निरीक्षण के दौरान 34 संविदा और 23 नियमित अधिकारी व कर्मचारियों में 6 संविदा व 3 नियमित कुल 9 लोग अनुपस्थित मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने केंद्र अधीक्षक से भी वार्ता की। कहा कि सम्बंधित मामलों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराकर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।