ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रफुटबाल में तीसरी बार एनसीएल बना विजेता

फुटबाल में तीसरी बार एनसीएल बना विजेता

एनसीएल लगातार तीसरी बार कोल इंडिया अंतर कंपनी फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना है। सोमवार को संकटोरिया में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल)मुख्यालय मैदान में खेले गए फाइनल में साउथ ईस्टर्न...

फुटबाल में तीसरी बार एनसीएल बना विजेता
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रWed, 16 Jan 2019 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

एनसीएल लगातार तीसरी बार कोल इंडिया अंतर कंपनी फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना है। सोमवार को संकटोरिया में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल)मुख्यालय मैदान में खेले गए फाइनल में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) को 2-1 से हराकर कोल इंडिया अंतर कंपनी फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। इस शानदार उपलब्धि के लिए एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पीके सिन्हा और निदेशक मंडल ने पूरी टीम को बधाई दी है। साथ ही,उम्मीद जताई है कि इस सफलता से प्रेरणा लेकर कंपनी की अन्य खेल टीमें भी विभिन्न कोल इंडिया खेल प्रतियोगिताओं में एनसीएल का नाम रोशन करेंगी। फाइनल में दोनों टीमों के बीच कांटे का संघर्ष रहा। एनसीएल के नितीश रौतुले ने पहले हाफ में गोल कर एनसीएल को 1-0 की बढ़त दिलायी लेकिन एसईसीएल की ओर से प्रताप सिंह ने जल्द ही जवाबी गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी दिलाई। दूसरे हाफ में नितीश रौतुले ने एक और गोल कर एनसीएल को एक बार फिर बढ़त दिलायी। टीम ने अपने मजबूत डिफेंस के बलबूते निर्धारित समय खत्म होने तक बनाए रखा और लगातार तीसरी बार प्रतियोगिता की सिरमौर बना। इससे पहले रविवार को खेले गए सेमी फाइनल मेंएनसीएल ने मेजबान ईसीएल को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। 8 जनवरी को शुरू हुई प्रतियोगिता में कोयला क्षेत्र की 10 टीमों ने भाग लिया। जेसी राय बतौर टीम मैनेजर और पीएन सिंह टीम कोच रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें