एनसीएल ने धराशायी किये अवैध निर्माण
Sonbhadra News - एनसीएल ने अधिग्रहित जमीनों पर बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। ककरी परियोजना की सुरक्षा टीम ने अनपरा क्षेत्र में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। एनसीएल ने चेतावनी दी है कि बिना एनओसी के कोई भी...

अनपरा,संवाददाता। कोल बियरिंग एक्ट के तहत एनसीएल की अधिग्रहित जमीनों पर बढ़ रहे अतिक्रमण पर प्रबन्धन ने सख्त रूख अख्तियार किया है। ककरी परियोजना की सुरक्षा विभाग और आर एण्ड आर की संयुक्त टीम ने बुधवार कोअनपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कौवानाला और अनपरा बाजार में एनसीएल जमीन पर किये जा रहे अवैध निर्माण ध्वस्त कर अतिक्रमणकारियों को सख्त संदेश दिया। एनसीएल प्रबन्धन ने आगाह किया है कि बगैर एनओसी व एनसीएल की गाइडलाइन के अनुपालन के कोई भी निर्माण होगा तो उस पर इसी प्रकार कार्रवाई होगी। एनसीएल की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कम्प के हालात है।
बुधवार सुबह एनसीएल सुरक्षा विभाग की टीम पहले कौवानाला पहुंची और वहां निर्माणाधीन मकान को गिराना शुरू किया। एनसीएल अधिकारियों ने पहले निर्माण कराने वालों से सम्बन्धित निर्माण का मानचित्र व अनुमति तलब की। कोई भी प्रपत्र प्रस्तुत न करने पर सुरक्षा कर्मियों ने निर्माण को गिराकर तत्काल जमीन पर से ईट व अन्य सामग्री हटाने के निर्देश दिये। अन्यथा की स्थिति में अग्रिम कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी।अनपरा बाजार में भी पहुंची एनसीएल की टीम ने अवैध निर्माण की एनओसी तलब की। बताया कि कार्य रोक दिया गया है और निर्माण की अनुमति तलब की गयी है। एनसीएल प्रवक्ता रामविजय सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण को लेकर एनसीएल व जिलाप्रशासन बेहद गम्भीर है। अधिग्रहित जमीन पर निर्माण बर्दाश्त नही होगा। एनसीएल सुरक्षा विभाग को जहां भी अवैध निर्माण की सूचना मिल रही है वहां कार्रवाई सुनिश्चित हो रही है। दरअसल एनसीएल की जमीनों पर तेजी से हो रहे अवैध निर्माण से खफा साडा ने एनसीएल को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिये है। शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अधिनियम-1986 की धारा -25 में जारी नोटिस में आगाह किया कि यदि एनसीएल जमीन पर अवैध निर्माण हो गा तो माना जायेगा कि वह सहमित से हुआ है और एनसीएल के विरूद्ध विधिक कार्रवाई होगी।इसके बाद से ही एनसीएल ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




