एनसीसी कैडेटों ने किया सुभाष चंद्र बोस को याद
अनपरा। संवाददाता नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती डी ए वी पब्लिक

अनपरा। संवाददाता
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती डी ए वी पब्लिक स्कूल,परासी में 101वीं वाहिनी एन सी सी कैडेटों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव के द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने नेताजी के प्रेरक व्यक्तित्व,उनकी देशभक्ति और देश के लिए किए गए त्याग और बलिदान से सबक लेकर अपने देश के उत्थान एवं प्रगति के लिए संकल्पित होकर तन-मन-धन से योगदान देने की आवश्यकता पर बल दिया। एन सी सी कैडेटों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन भी इसी के साथ हुआ।इस शिविर की सफ़लता में एन.सी.सी.101वीं बटालियन,मीरजापुर की तरफ़ से मुख्य प्रशिक्षक चंबा शीरींग और विद्यालय की ओर से एन.सी.सी. प्रशिक्षक मनीष कुमार श्रीवास्तव और प्रशिक्षिका सुनीता घोष ने प्रमुख भूमिका का निर्वहन किया।