मां सिद्धिदात्री का पूजन-अर्चन कर मांगी सुख समृद्धि
Sonbhadra News - सोनभद्र, संवाददाता। नवरात्रि के आखिरी दिन बुधवार को मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप का

सोनभद्र, संवाददाता। नवरात्रि के आखिरी दिन बुधवार को मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप का श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना किया गया। महा नवमी तिथि होने के चलते देवी मंदिरों में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रही। नौ दिनी अनुष्ठान की पूर्णाहुति और कुंवारी कन्याओं को भोजन कराकर नवरात्र का समापन किया गया। इस दौरान भक्तों ने सुख-समृद्धि का वरदान मांगा। मंदिरों में भी मातारानी के दर्शन-पूजन के लिए सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया। नवरात्रि में नौवें दिन के पूजन का विशेष महत्व है। इस दिन विधि-विधान और निष्ठा से से पूजा करने वाले भक्तों को सभी सिद्धियां प्राप्त हो जाती हैं।
राबर्ट्सगंज में मां शीतला धाम में विशेष हवन, पूजन-अर्चन किया गया। घरों में पूजन-अर्चन, आरती और कन्याओं को भोजन कराकर नौ दिनी अनुष्ठान की पूर्णाहुति की गई। सुबह से ही देवी ऋचाएं और मंत्र गुंजायमान रहे। दंडइत बाबा मंदिर परिसर स्थित मां काली मंदिर परिसर में भी देर तक हवन-पूजन का कार्यक्रम चलता रहा। इसी तरह क्षेत्र के प्रसिद्ध वैष्णों शक्तिपीठ धाम में भी नवरात्र के अंतिम दिन दर्शन-पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। जगत-जननी के सिद्धिदात्री स्वरूप की उपासना की गई। श्रद्धालुओं ने घरों में हवन किया और कुंवारी कन्याओं को भोजन कराकर लोक कल्याण की कामना की। इसी तरह शक्तिनगर में स्थित मां ज्वालामुखी में भी अल सुबह से श्रद्धालुओं की दर्शन-पूजन करने के लिए कतार लगी। माता रानी के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। श्रद्धालुओं ने माता रानी फल-फूल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




