विविध कार्यक्रम के साथ मनी नेताजी की जयंती
बीना। हिन्दुस्तान संवाद बीना आवासीय परिसर स्थित शॉपिंग कंपलेक्स में रविवार को नेताजी सुभाष...
बीना। हिन्दुस्तान संवाद
बीना आवासीय परिसर स्थित शॉपिंग कंपलेक्स में रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेवा समिति के तत्वधान में 125 वी जयंती मनायी गयी। मुख्य अतिथि यूपी जोन महामंत्री बीएमएस मनोज सिंह ने प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्त्रम का संचालन अनिल तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी ने किया।इस मौके पर रमेश पाठक प्रमोद शुक्ला, आकाश गुप्ता, मनोज मिश्रा, मनोज दुबे, विनोद पाण्डेय, अखिलेश यादव, अजय पटेल,अमृतलाल जैन,सौरभ,वीरेंद्र प्रसाद आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे। डीएवी बीना में भी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीना में प्रभारी प्रधानाचार्य ऊर्मिला त्रिपाठी एवं विद्यालय परिवार ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर नेताजी को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए उन्हें राष्ट्रसेवा का महान प्रेरणास्रोत बताया । इस मौके पर वीरअभिमन्यु, पूनम कुलश्रेष्ठ, अन्य लोग उपस्थित रहे।