ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रमोबाइल की घंटी बन सकती है दुर्घटना का कारण

मोबाइल की घंटी बन सकती है दुर्घटना का कारण

अनपरा। निज संवाददाता एनटीपीसी-सिंगरौली विद्युतगृह में 50वॉं राष्टीय सुरक्षा दिवस-2021 धूमधाम से मनाया...

मोबाइल की घंटी बन सकती है दुर्घटना का कारण
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSat, 06 Mar 2021 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

अनपरा। निज संवाददाता

एनटीपीसी-सिंगरौली विद्युतगृह में 50वॉं राष्टीय सुरक्षा दिवस-2021 धूमधाम से मनाया गया। मेनप्लांट स्थित सेवा भवन पार्क में प्रभारी परियोजना प्रमुख सी़ एस़ श्रीनिवास ने सुरक्षा प्रतिज्ञा का वाचन कराया। अपने संबोंधन में कहा कि यदि योजनाबद्व टीम वर्क के साथ कार्य किया जाये तो दुर्घटना से बचा जा सकता है। अत्यधिक आत्मविश्वास प्राय:दुर्घटना का कारण बनता है । कहा कि खतरनाक स्थानों पर कार्य से पूर्व मोबाइल बंद करना चाहिए मोबाइल की घंटी भी दुर्घटनाओं का कारण बनती है। अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) जगदीश ने सुरक्षा विभाग के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया तथा सुरक्षा के लिए अपनाये जा रहे उपायो एवं वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों से अवगत कराया। 50वे राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के भव्य समारोह में येलो सुरक्षा पुस्तिका का विमोचन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया जो विद्युतगृह के सभी कर्मचारियों को दी जायेगी । महाप्रबंधक (चिकित्सा)डा एसक़ेख़रे ने सुरक्षा नियमों की अनदेखी को दुर्घटनाओं को आमंत्रण बताते हुए सुरक्षा नियमों का कठोरतापूर्वक पालन करने का परामर्श दिया।

प्रचालन अनुभाग बेस्ट हाउस कीपिंग का विजेता महाप्रबंधक मेंटीनेन्स बी एन झा ने सुरक्षा को एनटीपीसी की प्रथम प्राथमिकता बताया।सुरक्षा दिवस के मौके पर करायी प्रतियोगिताओं के विजेता-उपविजेताओं को मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक चिकित्सा, महाप्रबंधक एडीएम ने संयुक्त रूप से पुरस्कारों का वितरण किया। बेस्ट हाउस कीपिंग अवार्ड में प्रचालन अनुभाग को विजेता, तथा संजीवनी चिकित्सालय को उप विजेता पुरस्कार से नवाजा गया है। बेस्ट सेफटी पैरामीटर अवार्ड में टीएमडी एवं आसाईट मेंटीनेंस विजेता जबकि रसायन विभाग उपविजेता शिल्डप्रदान की गयी। कार्यक्रम का संचालन सोमनाथ मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक सुरक्षा द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संयोजन विजेश समरिया तथा शुद्वधुराम द्वरा किया गया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें