Missing Youth Case Seven Accused of Kidnapping in Duddhi Region लापता युवक मामले में सात पर अपहरण का मुकदमा दर्ज, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsMissing Youth Case Seven Accused of Kidnapping in Duddhi Region

लापता युवक मामले में सात पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

Sonbhadra News - दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मनबसा गांव के निवासी दिनेश का पांचवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने लापता युवक के मामले में सात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। दिनेश 26 दिसंबर को बाइक से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 30 Dec 2024 03:10 PM
share Share
Follow Us on
लापता युवक मामले में सात पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

डाला/म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मनबसा गांव निवासी दिनेश का पांचवें दिन भी सुराग नहीं मिला। हाथीनाला थाना पुलिस ने लापता युवक के मामले में सात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हाथीनाला पुलिस ने लापता युवक के पिता शिवकुमार की तहरीर पर यह कार्रवाई की है। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मनबसा गांव निवासी शिवकुमार ने बताया कि उनका पुत्र दिनेश 26 दिसंबर की शाम को किसी से मिलने की बात कहकर बाइक से घर से हाथीनाला के लिए निकला था। उसके बाद से उसका कहीं पता नहीं चला। दूसरे दिन अपने पुत्र का खोज बिन किया तो पता चला कि मोटरसाईिकल ग्राम गडदरवा थाना हाथीनाला में विजय गुप्ता के घर के पास खड़ी है। मेरे पुत्र दिनेश का गड़दरवा में चन्दर की पुत्री मनीषा के घर अक्सर आना जाना था। शिवकुमार ने आरोप लगाया कि मुझे शक है कि लड़की माता व पिता समेत अन्य लोग मिलकर मेरे पुत्र दिनेश कुमार को जान से मार कर फेंक दिये हैं। शिवकुमार का आरोप है कि काफी तलाश के बाद जब दुद्धी कोतवाली पहुंचे तो वहां से उन्हें हाथीनाला थाने का मामला होने की बात कहकर वहां से भेज दिया गया। इसके बाद जब हाथीनाला थाना पहुंच कर मामल की जानकारी दी। बावजूद इसके उनकी बात नहीं सुनी गई। इसके बाद उन्होंने मामले से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। एसपी के निर्देश पर हाथीनाला पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। हाथीनाला थाने के एसआई रामबचन यादव ने बताया कि मनीषा की माता पत्नी चंदर व पिता चंदर पुत्र स्व तिलक, विजय सिंह गोंड पुत्र स्व मटुक, देव सिंह पुत्र तिलक, मनोज तिवारी पुत्र शम्भू तिवारी, विजय गुप्ता पुत्र बुद्धनाथ, देवसिंह पुत्र तिलकधारी सभी निवासी ग्राम गड़दरवा थाना हाथीनाला के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।