ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रविरोध-प्रदर्शन कर प्रबंधन को सौंपा मांगों का ज्ञापन

विरोध-प्रदर्शन कर प्रबंधन को सौंपा मांगों का ज्ञापन

जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर चलाये जा रहे ध्यानाकर्षण आन्दोलन कार्यक्रम के तहत अनपरा परियोजना के मुख्य गेट पर एकत्र होकर अपनी एकता व ताकत का जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर...

विरोध-प्रदर्शन कर प्रबंधन को सौंपा मांगों का ज्ञापन
अनपरा। निज संवाददाताWed, 19 Sep 2018 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर चलाये जा रहे ध्यानाकर्षण आन्दोलन कार्यक्रम के तहत अनपरा परियोजना के मुख्य गेट पर एकत्र होकर अपनी एकता व ताकत का जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर प्रबन्धन विरोधी नारे  लगाये गये। परियोजना के सभी ख्ण्ड/मंडल कार्यालय पर शाम को विरोध-प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौपे गये। सैकड़ों की संख्या में सदस्यों नें अनपरा परियोजना के एटीपीएस,बीटीपीएस तथा डीटीपीएस में स्थित सभी अधीक्षण अभियंता, अधीक्षण अभियंता मुख्यालय, महा प्रबन्धक, महा प्रबन्धक प्रशासन व मुख्य महा प्रबन्धक को अपनें ज्वलन्त माँगों को लेकर किये जा रहे ध्यानाकर्षण आन्दोलन कार्यक्रम का ज्ञापन सौपा। बीते शनिवार से शुरू होकर आन्दोलन जारी रहनें तक सभी निगमों नियमानुसार कार्यआन्दोलन कर रहे जूनियर इंजीनियरों ने पैदल मार्च करते हुए हठी प्रबन्धन पर हल्ला बोला एवं अपनीं बुलन्द आवाज में प्रबन्धन विरोधी नारे नारेबाजी करते हुए परियोजना के मुख्य गेट पर आम सभा की जिसमें इं जनार्दन पाण्डेय मुख्य वक्ता रहे जबकि इं हरिशंकर चौधरी की अध्यक्षता एवं शाखा सचिव इं आशुतोष द्विवेदी ने संचालन किया।  शिवा लाल बिन्द, इं कृष्ण कुमार पाण्डेय, इं रामबचन सिंह कुशवाहा, इं नवीन चावला, इं विरेन्द्र कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी इं सुरेश सिंह, इं सचिन राज यादव ने प्रबंधन पर जमकर आरोप लगाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें