तीन लाख रुपये वसूला, 51 बकायेदारों का कटा कनेक्शन
Sonbhadra News - बीजपुर में जरहा न्याय पंचायत के चेतवा मोड़ पर बिजली बिल जमा करने और विशेष छूट के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 3 लाख रुपये का बकाया बिल जमा किया गया और 51 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।...
बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जरहा न्याय पंचायत के चेतवा मोड़ पर बिजली बिल जमा एवं विशेष छूट के लिए मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में तीन लाख रुपये बकाया बिजली का बिल जमा कराया गया तथा 51 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी म्योरपुर शिवम गुप्ता ने बताया कि बिल जमा करने की नीयत से आये हर उपभोक्ता को सरचार्ज ब्याज सहित अन्य छूट का भरपूर लाभ दिया गया। बताया गया कि पहले चेतवा में कैम्प निर्धारित था, बाद में नेटवर्क समस्या आने के कारण दोपहर बाद नेमना में कैम्प स्थल बदला गया, जिसमें महज 80 लोगों ने ही बिल जमा किया। इस मौके पर जेई बिहारी लाल, बड़े बाबू जितेंद्र सिंह, एसएसओ मनोज जायसवाल, लाइनमैन अनुराग, संदीप कुमार, विकेश, विवेक, रमाशंकर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।