ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रप्रबंधन ने जूस पिला खत्म करायी भूख हड़ताल

प्रबंधन ने जूस पिला खत्म करायी भूख हड़ताल

अनपरा। निज संवाददाता

प्रबंधन ने जूस पिला खत्म करायी भूख हड़ताल
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSat, 27 Mar 2021 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

अनपरा। निज संवाददाता

आरसीएमएस इंटक के एनसीएल निगाही परियोजना द्वारा आबंटित कार्यालय पर गैर इंटक यूनियन के कब्जे के प्रयास से आक्रोश भड़क गया। राष्ट्रीय कोलियरी श्रमिक संघ इंटक ने विरोध प्रदर्शन के बाद शनिवार को भूख हड़ताल भी शुरू कर दी। मामला तब भड़का जब आरसीएसएस इंटक के पदाधिकारियों ने शनिवार को कार्यालय पर अवैध कब्जे की कोशिशों के विरोध में न केवल भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी बल्कि निगाही परियोजना महाप्रबंधक सहित पूरे कार्यालय के दोनों द्वार को संगठन ने सुबह 11 बजे बंद कर दिया । इससे महाप्रबंधक कार्यालय में खलबली मच गई। मांग मानते हुए शाखा निगाही के सचिव रमाशंकर सिंह को स्टाफ अधिकारी कार्मिक सुनील कुमार तिवारी ने जूस पिलाकर हड़ताल खत्म करवायी। विवादित कार्यालय पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है कि आरसीएमएस फिलहाल इस क्षेत्र में नही है कार्यालय प्रवेश के लिये बंद रहेगा। आरसीएसएस के महासचिव वीरेंद्र सिंह बिष्ठ,कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रताप सिंह , उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दुबे, संयुक्त महामंत्री मनोहर सिंह ,वी एन सिंह,बनारसी प्रसाद,लाल पुष्पराज सिंह, भोला नाथ भारती,एस के सिंह, विकास दुबे,विजय कुमार,त्रिभुवन सिंह, व्यासमुनि पाठक,अवधेश जयसवाल,सहित समस्त परियोजना शाखा के अध्यक्ष एवं सचिव इस दौरान उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें