ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रलॉकडाउन : चाय व पान की दुकानों पर बढ़ने लगी भीड़

लॉकडाउन : चाय व पान की दुकानों पर बढ़ने लगी भीड़

लॉकडाउन के चौथे चरण में चाय पान के साथ ही नास्ते की दुकान भी खुलने लगी है। इससे जहां भीड़ बढ़ रही है वही मास्क व सोशल डिस्टेंसिग के पालन में भी लापरवाही दिखने लगी है। वही बाजारों में खुली दुकानों पर भी...

लॉकडाउन : चाय व पान की दुकानों पर बढ़ने लगी भीड़
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSat, 30 May 2020 10:18 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन के चौथे चरण में चाय पान के साथ ही नास्ते की दुकान भी खुलने लगी है। इससे जहां भीड़ बढ़ रही है वही मास्क व सोशल डिस्टेंसिग के पालन में भी लापरवाही दिखने लगी है। वही बाजारों में खुली दुकानों पर भी लोगों की भीड़ नजर आने लगी है। बाजार में वाहनों की भी आवाजाही बढ़ गयी है। राबर्टसगंज में लाकडाउन के चौथे चरण में मिली छूट के कारण शनिवार को चाय व पान की दुकाने भी खुल गयी है। इससे चाय व पान की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। यही नही शनिवार को राबर्टसगंज मंडी समिति के पास कुछ नास्ते की भी दुकाने लगी देखी गयी, जहां लोग बैठकर नास्ता भी कर रहे थे। छूट का असर यह देखने को मिला कि न तो सोशल डिस्टेंसिग देखने को मिली और न ही मास्क ही नजर आया। यही स्थिति नगर के कई स्थानों पर देखने को मिली। वही बाजारों में भी लोगों को दुकानों पर भीड़ लगाकर सामानों की खरीदारी करते देखा गया। ओबरा में भी लाकडाउन फोर में मिली छूट के बाद शनिवार को नगर में लोगो की काफी भीड़ देखने को मिली। वही वाहनों की आवाजाही भी अधिक रही। छूट के कारण बाजार में ज्यादातर दुकाने खुली नजर आयी। इससे बाजार में भीड़ अधिक देखने को मिली। दुद्धी में भी शनिवार को ज्यादार दुकाने खुली रही। इससे लोगों की आवाजाही अधिक दिखी। बाजार में जहां लोगों की भीड़ रही, वही वाहनों की आवाजाही भी अधिक देखने को मिली। लोगों ने अपने जरूरत के सामानों की खरीदारी की। रेनुकूट में भी छूट का असर देखने को मिला। बाजार में मॉल खुलने से भीड़ अधिक देखी गई। वही सब्जी व राशन की दुकानों पर भी लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। घोरावल में भी लाक डाउन के चौथे चरण में शनिवार को लोगों का आना जाना अधिक रहा। ज्यादातर दुकाने खुली रही। लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर अपने जरूरी कार्यों को करते दिखे। वही बाजारों में कुछ जगह पर सामाजिक दूरी नजर नही आई। वही डाला बाजार में भी शनिवार को लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। बाजार में ज्यादातर दुकाने भी खुली रही। सुबह और शाम को बाजार में भीड़ अधिक देखी गयी। दोपहर में तेज धूप के कारण सन्नाटा नजर आया। वही जिले के अन्य इलाकों में भी छूट के कारण आवाजाही अधिक देखी गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें