Local Unemployment Protest Demands 80 Local Hiring in NCL Khadia Project खुले कैंप में 80 फीसदी स्थानीय बेरोजगारों की हो भर्ती, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsLocal Unemployment Protest Demands 80 Local Hiring in NCL Khadia Project

खुले कैंप में 80 फीसदी स्थानीय बेरोजगारों की हो भर्ती

Sonbhadra News - सोनभद्र में सोनांचल संघर्ष वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में एनसीएल खड़िया कोयला परियोजना में 80% स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती की मांग की। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर निजी कंपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 30 April 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
खुले कैंप में 80 फीसदी स्थानीय बेरोजगारों की हो भर्ती

सोनभद्र, संवाददाता। सोनांचल संघर्ष वाहिनी(सोसंवा) कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर एनसीएल खड़िया कोयला परियोजना में काम कर रही निजी कंपनी में 80 फीसदी स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती कराने की मांग की। उन्होंने अपर जिलाधिकारी न्यायिक रमेश चंद्र यादव को तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा तथा एनसीएल खड़िया परियोजना में कार्य कर रही निजी कंपनी कलिंगा में हुई भर्ती को निरस्त करने की मांग की। सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रोशन लाल यादव ने कहा कि भर्ती के नाम पर धड़ल्ले से बेरोजगार युवाओं का दोहन किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए चाहे जितना बड़ा आंदोलन क्यों न करना पड़े किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि निजी कंपनी में एक हजार के ऊपर संविदा हेल्फर और ड्राइवरों की भर्ती में स्थानीय बेरोजगारों, विस्थापितों की उपेक्षा की गई है। भर्ती घोटाले की जांच हो और संगठित गिरोह द्वारा अभी तक कराई गई भर्ती को निरस्त कर भर्ती की स्पष्ट गाइड लाइन बनाई जाए। कहा कि तीन दिन खुला कैंप लगाकर एक हजार में 80 फीसदी विस्थापित, प्रभावित और लोकल बेरोजगारों की भर्ती सुनिश्चित की जाए। श्री यादव ने एनआईटी के समझौते के आधार पर एनसीएल मुख्यालय सिंगरौली के चीफ जनरल मैनेजर द्वारा 10 जुलाई 2006 को स्पष्ट आदेश पारित किया गया है कि संविदा की समस्त भर्ती की 80 प्रतिशत विस्थापित, प्रभावित व लोकल बेरोजगारों की ही भर्ती सुनिश्चित हो। बावजूद इसके आदेश की अनदेखी कर भर्ती प्रक्रिया की गई है। इस मौके पर सोसंवा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण मोहन यादव, राष्ट्रीय महासचिव पुष्पेंद्र चौधरी, रामचंद्र सिंह, सत्यप्रकाश यादव, अरुण कुमार सोनू, रामकेश पाल, फिरोज खान, सलमान खान, अन्नू खान, बब्बू खान, वीरेंद्र कुमार, दीपक कुमार गिरी, संतोष सोनी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।