कानपुर-झांसी से चलकर रेलवे लाइन के रास्ते सोनभद्र पहुंचे मजदूर
देश के विभिन्न हिस्सों में कार्य करने वाले लोगों व श्रमिकों का पलायन अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी सोनभद्र में श्रमिकों के आने का क्रम जारी रहा। हालाकि स्थानीय प्रशासन श्रमिकों को...
देश के विभिन्न हिस्सों में कार्य करने वाले लोगों व श्रमिकों का पलायन अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी सोनभद्र में श्रमिकों के आने का क्रम जारी रहा। हालाकि स्थानीय प्रशासन श्रमिकों को जगह-जगह बने आश्रय स्थलों में पहुंचाने में जुटा हुआ है, जहां उनके रहने, खाने व स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर सरकार जहां गम्भीर है, वही देश के विभिन्न हिस्सों में कार्य करने वाले लोगों व श्रमिकों का पलायन थमने का नाम नही ले रहा है। बुधवार को भी कानपुर, झांसी, इलाहाबाद आदि स्थानों से श्रमिक पैदल चलकर सोनभद्र के करमा, घोरावल तथा शाहगंज में पहुंचे। वही मिर्जापुर की तरफ से काफी संख्या में ट्रकों में भरकर भी श्रमिक करमा पहुंचे। क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में आ रहे मजदूरो को करमा पुलिस द्वारा कस्बे के आस पास विद्यालय में रोका जा रहा है। इससे आस पास के ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। ग्रामीण इस बात से आशंकित हैं कि कही बाहर से आने वाले लोगों के कारण यहां भी संक्रमण न फैल जाए। कानपुर, झासी तथा इलाहाबाद आदि स्थानो से सैकड़ो की संख्या मे पलायन कर रहे जनपद सोनभद्र के दक्षिणांचल के गावो और झारखंड पलामू के मजदूर सोनभद्र की सीमा मे मिर्जापुर से प्रवेश कर रहे है। बाहर से आने वाले कुछ मजदूरो ने बताया कि मिर्जापुर से उन्हे सोनभद्र मे भगा दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सड़क तथा रेलवे लाइन के रास्ते न जाकर गावो के रास्ते सोनभद्र चले जाओ। इधर सोनभद्र की सीमा मे पहुचते ही करमा पुलिस ब्यवस्था मे लग जा रही है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिह ने बताया कि रात दिन मे मजदूरो की संख्या तेजी से बढ रही है। इससे उन्हे बाबा बिहारी इंटर कालेज भरकवाह , मोती सिह इंटर कालेज धौरहरा मे ठहराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के अन्य विद्यालयो मे भी आवश्यकतानुसार ठहराये जाने की ब्यवस्था की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मजदूरो की बढ़ती संख्या को देखते हुए कलावती शिक्षण संस्थान पगिया मे भी ठहराये जाने पर बिचार किया जा रहा है।
