ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रश्रमिक संगठनों ने पदोन्नति की उठाई आवाज

श्रमिक संगठनों ने पदोन्नति की उठाई आवाज

स्थानीय उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन के शाखा कार्यालय में मंगलवार को हुई बैठक में पदोन्नति की मांग की गई। संगठन के मंत्री उमेश सिंह ने श्रमिक से टेक्नीशियन द्वितीय के पद पर पदोन्नति हेतु प्रक्रिया...

श्रमिक संगठनों ने पदोन्नति की उठाई आवाज
ओबरा (सोनभद्र)Wed, 29 Nov 2017 10:23 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन के शाखा कार्यालय में मंगलवार को हुई बैठक में पदोन्नति की मांग की गई। संगठन के मंत्री उमेश सिंह ने श्रमिक से टेक्नीशियन द्वितीय के पद पर पदोन्नति हेतु प्रक्रिया को पुन: बहाल कराते हुए वरिष्ठता या विभागीय प्रशिक्षण द्वारा ट्रेनिंग कराकर प्रोन्नति किए जाने पर एकजुटता दिखाते हुए विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बिजली विभाग में हाईस्कूल तथा इंटर पास श्रमिक कार्मिकों को श्रमिक से टेक्नीशियन द्वितीय के पद पर पदोन्नति किए जाने हेतु वरिष्ठता अथवा प्रशिक्षण देने आदि विभागीय प्रक्रिया बंद कर दिया गया है। इससे बिजली कामगारों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। वही परियोजना के समस्त चतुर्थ श्रेणी श्रमिक कार्मिकों ने मांग किया कि पदोन्नत की प्रक्रिया तत्काल बहाल किया जाए।अन्यथा की स्थिति में आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। इस मौके पर एनएससी त्रिपाठी, नंदू जायसवाल, रामयज्ञ मौर्य, जगदंबा,अजय दास, अंजार खान, लियाकत अली, नागेंद्र कुशवाहा, राजन लाल, वीरेंद्र शर्मा, इब्राहिम, सुजीत शर्मा, खुर्शीद आलम, रमेश कुमार, दिनेश मिश्रा, गजेंद्र कुमार, श्रवण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें