ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रदो दिवसीय विज्ञान महोत्सव आरंभ, बच्चों ने प्रस्तुत किए मॉडल

दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव आरंभ, बच्चों ने प्रस्तुत किए मॉडल

जिला विज्ञान क्लब सोनभद्र की ओर से राबर्ट्सगंज स्थित आदर्श इंटर कालेज में शुक्रवार को दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें कई विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। विशिष्ट अतिथि के रूप...

दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव आरंभ, बच्चों ने प्रस्तुत किए मॉडल
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSat, 16 Mar 2019 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला विज्ञान क्लब सोनभद्र की ओर से राबर्ट्सगंज स्थित आदर्श इंटर कालेज में शुक्रवार को दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें कई विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह मौजूद रहे। इस महोत्सव में मेजबान विद्यालय तथा आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेणुकूट तथा अन्य विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी विद्यालय के लगभग 60 बच्चों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करायी गयीं। इसमें वैज्ञानिक व्याख्यान, माडल्स प्रदर्शनी, व्याख्यान, औषधीय सगन्ध प्लान्ट प्रदर्शनी, निबंध प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी। प्रतियोगिता का परिणाम 16 मार्च को घोषित किया जायेगा। प्रथम पुरस्कार प्राप्तकर्ता को एक हजार रुपये नकद धनराशि के रूप में तथा प्रशस्ति पत्र मेडल आदि से पुरस्कृत किया जायेगा। जिला समन्वयक संतोष कुमार सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य को विस्तारपूर्वक समझाते हुए कहा कि विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना, प्रेरित करना तथा विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है। साथ ही भारत के महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन के जीवन परिचय पर भी विस्तृत चर्चा की। प्रतियोगिता में शामिल बच्चों के मॉडल का अतिथियों ने अवलोकन किया। इस मौके पर पंकज पांडेय, अजित, अमरेन्द्र, संतोष, शिवमनी, पूनम, फूल सिंह, विरेन्द्र, महेन्द्र, राजेश केशरी, महेश चंद्र आदि उपस्थित रहे। संचालन डा.मंजू सिंह ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें