ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्र11 न्याय पंचायत की टीमों ने दिखाया दमखम

11 न्याय पंचायत की टीमों ने दिखाया दमखम

स्थानीय डा. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 24 वीं ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबरा विधायक संजीव कुमार गोंड व...

11 न्याय पंचायत की टीमों ने दिखाया दमखम
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रMon, 29 Oct 2018 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय डा. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 24 वीं ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबरा विधायक संजीव कुमार गोंड व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्राणमती देवी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता में चोपन ब्लाक के कुल 11 न्याय पंचायत की टीमों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न विद्यालय के बच्चे बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की। प्रतियोगिता में न्याय पचायत परसोई की टीम ने कुल 163 अंक प्राप्त कर प्रथम एवं न्याय पंचायत कोटा की टीम े158 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही। उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में न्याय पंचायत सिंदुरिया में स्थित खैरटिया बिद्यालय के रिंकू चैम्पियन बने। बालिका वर्ग में न्याय पंचायत कोन की पुष्पा चैम्पियन रहीं। प्राथमिक बालक वर्ग में रामगढ़ न्याय पंचायत के बिजय कुमार एवं बालिका वर्ग में न्याय पंचायत जुगैल की सुरसती चैम्पियन बनी। ओवर आल चैम्पियन न्याय पंचायत परसोई प्रथम तथा कोटा द्वितीय रहा। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग के 100 मी की दौड़ में कोटा न्याय पंचायत की अनिता प्रथम एवं चतरवार की तारा देबी द्वितीय रही। 200 मी में कोन की पुष्पा प्रथम तथा चतरवार की तारा देबी द्वितीय रही। 400 मी में चतरवार की रेखा प्रथम जुगैल की मन्नू द्वितीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में 100 मी में कोटा न्याय पंचायत के रिंकू प्रथम चंदन द्वितीय रहे। 400 मी में कोटा के रिंकू प्रथम सिंदुरिया के कन्हैया लाल द्वितीय रहे। कबड्डी में कोटा की टीम प्रथम एवं परसोई की टीम द्वितीय रही। वही खो खो में परसोई प्रथम कोटा द्वितीय रहा। प्राथमिक वर्ग के बालक वर्ग में 50 मी दौड़ में कोटा का कानू प्रथम सिंदुरिया के राहुल द्वितीय रहे।100 मी में सिंदुरिया के राजा प्रथम परसोई के रणजीत द्वितीय रहे। 200 मी में रामगढ़ के बिजय कुमार प्रथम सेमिया के लच्छमी नारायण द्वितीय रहे। 400 मी में सिंदुरिया के विकास प्रथम एवँ सेमिया के लच्छमी नारायण द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में 50 मी में जुगैल की सुरसती प्रथम चतरवार की चंद्रावती द्वितीय रही। 100 मी में जुगैल की सुरसती प्रथम चतरवार की चंद्रवती द्वितीय रही। 200 मी में रामगढ़ की चांदनी प्रथम सिंदुरिया की सीमा द्वितीय रही। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार व संरक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल,खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, रमेश सिंंह यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ केे जिलाध्यक्ष अशोक सिंह पंचायत सदस्य रामवृक्ष खरवार, उमेश सिंह पटेल, राधा मोहन प्रजापति आदि लोग मौजूद रहें। संचालन एबीआरसी श्रवण कुमार ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें