ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रएक माह से खंता के लोगों को नहीं मिल रही बिजली

एक माह से खंता के लोगों को नहीं मिल रही बिजली

म्योरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पडरी के खंता गांव में पिछले एक माह से बिजली नहीं मिल रही है। इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष है। वहीं ग्रामीणों ने मरम्मत के नाम पर बिजली कर्मियों पर पैसा मांगने...

एक माह से खंता के लोगों को नहीं मिल रही बिजली
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSun, 09 Jun 2019 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

म्योरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पडरी के खंता गांव में पिछले एक माह से बिजली नहीं मिल रही है। इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष है। वहीं ग्रामीणों ने मरम्मत के नाम पर बिजली कर्मियों पर पैसा मांगने का भी आरोप लगाया है। म्योरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पड़री के टोला खंता निवासी रामकिशुन, नंदू, रामजीत, राजबिहारी, कुंजविहारी ने आरोप लगाया कि जब भी इस टोले की बिजली फाल्ट होता है तो बिजली कर्मचारियों द्वारा फाल्ट बनाने के नाम पर हजारों रुपये की वसूली की जाती है। अगर पैसा दिया जाता है तो बिजली मिलती है, नहीं देने पर फाल्ट बता इनके द्वारा पल्ला झाड़ लिया जाता। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग विद्युत कनेक्शन भी लिये हैं लेकिन दुर्भाग्य यह है कि हम लोगों को बिजली नहीं मिल रही है। ग्रामीण सन्त कुमार, प्रेम कुमार, सन्दीप, हुकुम चन्द, प्यारे, लालू यादव ने विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए खंता टोले में बिजली आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है। वही बिजली विभाग के जेई महेश कुमार का कहना है कि ग्रामीण औरहवा सब स्टेशन पर आकर शिकायत दर्ज करा दें। अगर कोई लाइनमैन फाल्ट बनाने के नाम पर पैसा मांगता है तो लिखित दें, त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें