ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रमांगों को लेकर अवर अभियंताओं ने की चर्चा

मांगों को लेकर अवर अभियंताओं ने की चर्चा

ओबरा/बीना। हिंदुस्तान टीम राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ओबरा व अनपरा के कार्यकर्ताओं...

मांगों को लेकर अवर अभियंताओं ने की चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSun, 26 Sep 2021 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

ओबरा/बीना। हिंदुस्तान टीम

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ओबरा व अनपरा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को अपनी मांगों को लेकर बैठक कर चर्चा की गई। इस दौरान ओबरा में संगठन द्वारा 27 सितबंर को प्रदेश व्यापी प्रस्तावित अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को लेकर शाखा अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यालय पर एक बैठक की गई। बैठक में वक्ताओं ने बताया कि उ0प्र0 ऊर्जा निगम के उच्च प्रबन्धन द्वारा शनिवार को लखनऊ स्थित शक्तिभवन मुख्यालय पर उच्च उर्जा प्रबन्धन व विशेष ऊर्जा सचिव भवानी प्रसाद एवं संगठन के प्रतिनिधियो के बीच वार्ता की गई। इस त्रिपक्षीय वार्ता में लम्बी चर्चा के पश्चात उच्च ऊर्जा प्रबन्धन द्वारा दिये गये दृढ़ आश्वासन एवं उनके अपील को ध्यान मे रखते हुए एक बार पुन: विश्वास जताते हुए संगठन के केन्द्रीय इकाई द्वारा आगामी सोमवार से होने वाले भूख हड़ताल को आगामी 30 सितम्बर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बैठक मे आर०जी०सिंह, पंकज गुप्ता, नवीन चावला, कुलदीप, वरुण सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

उधर, एनसीएल बीना खदान टाइम ऑफिस पर रविवार को पांच प्रमुख ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने तीन सूत्रीय मांग को लेकर आगामी 4 व 5 अक्टूबर को परियोजनाओं में कोयला बाधित के साथ 6 अक्टूबर को एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए गेट मीटिंग व जनजागरण किया। गेट मीटिंग व जन जागरण में मौजूद प्रमुख रूप से एटक सिंगरौली महामंत्री अजय कुमार, बीएमएस यूपी महामंत्री मनोज सिंह, आरसीएसएस के अध्यक्ष ओपी मालवीया, सीटू के महामंत्री पीएस पाण्डेय, एचएमएस महामंत्री अशोक कुमार पाण्डेय, एनसीएल ओबीसी काउंसिल के महामंत्री जय बहादुर सिंह ने बताया कि कोयला कर्मचारियों के हित में 3 सूत्रीय मांग पत्र प्रबंधन को पूर्व मे ही सौंप दिया गया है। तीन बिंदुओं में बताया कि वर्ष 2020- 21 कंपनी के लाभांश से 1% राशि कर्मचारियों को भुगतान, खदान में आए दिन दुर्घटनाओं को देखते हुए कोयला परिवहन के लिए पृथक से रोड का निर्माण, कोरोना महामारी के दौरान कर्मचारी कार्य के दौरान संक्रमित हुए उन्हें होम आइसोलेशन उपचार की अवधि का विशेष अवकाश देना मांग पत्र मे शामिल है। हड़ताल को शत प्रतिशत सफल बनाने को लेकर एकजुटता रहने की अपील की। जन जागरण में रघुनाथ सिंह, त्रिभुवन सिंह, पीएल पटेल के साथ परियोजना के अध्यक्ष सचिव के साथ सैकड़ों कोयला कर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें