एनटीपीसी सिंगरौली में मना क्रिसमस
Sonbhadra News - एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि श्रएल के बेहेरा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संत जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों ने कैरोल गाकर सबका मन मोह लिया।...
अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि श्रएल के बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक(परियोजना) व अन्य वरिष्ठ गणमान्य अतिथियों द्वारा कैंडल प्रज्ज्वलन एवं केक कटिंग के साथ शुभारम्भ किया गया। संत जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों ने क्रिसमस कैरोल का सुंदर गायन प्रस्तुत किया, फादर विंसेंट पेरेरा, प्रधानाचार्य, संत जोसेफ स्कूल ने अपने प्रेरणादायक सम्बोधन में सभी को क्रिसमस पर्व और शांति के प्रतीक येशु मसीह के जीवन के बारे में बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ईसा मसीह के जन्म पर नाट्य मंचन किया गया, बाल भवन के बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। क्रिसमस समारोह का आयोजन एनटीपीसी सिंगरौली के महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मैंटेनेंस) जोसफ बास्टियन के कुशल नेतृत्व में क्रिसमस कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।