ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रसोनभद्र में एक घंटे हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

सोनभद्र में एक घंटे हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

बुधवार की शाम दक्षिणांचल में लगभग एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली। वहीं उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। देर शाम तक आसमान में बादल उमड़ घुमड़ करते रहे। विकास खण्ड...

सोनभद्र में एक घंटे हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रWed, 26 Jun 2019 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार की शाम दक्षिणांचल में लगभग एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली। वहीं उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। देर शाम तक आसमान में बादल उमड़ घुमड़ करते रहे। विकास खण्ड दुद्धी क्षेत्र में शाम पांच बजे बारिश शुरू हुई। जो शाम छह बजे तक झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। किसानों का कहना है कि अब वे खरीफ के फसल की बुआई कर सकेंगे। महुली क्षेत्र में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। वहीं गोविन्दपुर क्षेत्र में शाम सवा पांच बजे से छह तक झमाझम बारिश हुई। पहली बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे। तेज हवा और बारिश के बीच आसमान में बिजली भी चमकती रहीं। हालांकि खबर लिखे जाते तक क्षेत्र में कोई हताहत की सूचना नहीं थी। जिला मुख्यालय पर आसमान में बादल छाये रहे। लेकिन देर शाम तक बारिश नहीं हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें