Investigation Launched into Water Supply Pipeline Issues Under Jal Jeevan Mission in Sonbhadra टीएसी लखनऊ की टीम करेंगी जल जीवन मिशन की जांच, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsInvestigation Launched into Water Supply Pipeline Issues Under Jal Jeevan Mission in Sonbhadra

टीएसी लखनऊ की टीम करेंगी जल जीवन मिशन की जांच

Sonbhadra News - सोनभद्र/म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जल जीवन मिशन में पाइप लाइन बिछाने के मामले की जांच

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 3 Dec 2024 05:43 PM
share Share
Follow Us on
टीएसी लखनऊ की टीम करेंगी जल जीवन मिशन की जांच

सोनभद्र/म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जल जीवन मिशन में पाइप लाइन बिछाने के मामले की जांच लखनऊ टीएसी की टीम करेगी। जल निगम के एसी टेक्निकल इसकी जांच भी कर चुके हैं और जांच में कई खामियां भी पाई गई हैं।

जिले में जल जीवन मिशन के तहत पानी की जांच में गड़बड़ी और कई गांवों में पानी आपूर्ति के लिए पाइप न बिछाए जाने के बाद भी सौ फीसदी जल आपूर्ति की रिपोर्ट भेज दी गई। वहीं घघरौल बांध में आपूर्ति के लिए लगाई गई पाइप मानक के अनुरूप नहीं होने की भी शिकायत की गई। इस मामले की जांच अब लखनऊ की उच्च स्तरीय टीएसी की टीम करेगी। सप्ताह भर के अंदर टीम जिले में आ सकती है। उच्च स्तरीय आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्य अभियंता जल निगम ने इसके लिए टीम गठित कर पत्र जारी कर दिया है, जिसमे टेक्निकल, लैब और अभियंता लोग शामिल किए गए है। सूत्रों ने बताया कि बीते 21 नवंबर को जारी पत्र के बाद मुख्य अभियंता लखनऊ ने वाराणसी के एसी जल निगम से तात्कालिक जांच भी कराई और घंघरौल बांध में पानी आपूर्ति के लिए जो पाइप बिछाई गई है वह 30 सेंटी मीटर से 40 सेंट्री मीटर तक है, जबकि नियमानुसार पाइप एक मीटर गहराई तक पानी में डूबा होना चाहिए। टीम हर्रा, सोन नदी साइड की जांच भी करेगी, जहां तकनीकी रूप से पाइप सोन नदी की जल धारा से दूर लगाई गई है। इससे नदी की धारा बदलने से पानी आपूर्ति ठप हो जा रही है। हालांकि जल निगम रेत में नहर बना पानी आपूर्ति के प्रयास में लगा है, लेकिन यह प्रयास भी पूरी तरह सफल नहीं हो पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।