ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रसुरक्षित संचार व साइबर अपराध के विषय में दी जानकारी

सुरक्षित संचार व साइबर अपराध के विषय में दी जानकारी

सोनभद्र। हिंदुस्तान संवाददाता राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय...

सुरक्षित संचार व साइबर अपराध के विषय में दी जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSat, 31 Jul 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनभद्र। हिंदुस्तान संवाददाता

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी) के तीसरे दिन कार्यक्रम के प्रथम सत्र में एमएनएनआईटी इलाहाबाद के डॉ. सहदेव ने सुरक्षित संचार हेतु क्रिप्टोग्राफिक तकनीक के बारे में विस्तार से बताया गया। व्याख्यान के दौरान उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में क्रिप्टोग्राफिक तकनीक व सुरक्षित संचार माध्यम के हर एक पहलुओं के बारे में बताया। द्वितीय सत्र में एमएनएनआईटी इलाहाबाद के डॉ. रुपेश देवांग ने साइबर अपराध और साइबर फॉरेंसिक विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि वर्तमान परिपेक्ष में साइबर अपराध पर कैसे नियंत्रण कर सकते हैं। साइबर फॉरेंसिक की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महामारी के समय में कैसे हम बढ़ते साइबर अपराध को रोक सकते हैं । शनिवार के अंतिम सत्र में एनएनएनआईटी लखनऊ के डॉ. धनंजय ने क्वांटम कंप्यूटिंग और उसके प्रभाव के बारे में विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के शुरुआत में अधिष्ठाता (अकादमिक) डॉ. आमोद कुमार तिवारी ने अतिथियों, विशेषज्ञों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि किस प्रकार से यह कार्यक्रम हमारे लिए उपयोगी सिद्ध होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आयोजन सचिव डॉ. अनुराग सेवक, समन्वयक डॉ. मैनेजर यादव, आशीष रंजन मिश्रा और संस्थान के प्राध्यापक व प्रतिभागी रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें