औद्योगिक क्षमता का हो अनुकूलतम उपयोग: बी साईराम
अनपरा,संवाददाता। एनसीएल मुख्यालय में शनिवार को आयोजित सिंगरौली इंडस्ट्रियल समिट 2024 का भव्य शुभारम्भ...
अनपरा,संवाददाता।
एनसीएल मुख्यालय में शनिवार को आयोजित सिंगरौली इंडस्ट्रियल समिट 2024 का भव्य शुभारम्भ किया गया। वृहद सिंगरौली क्षेत्र की औद्योगिक क्षमता का अनुकूलतम उपयोग करने पर गम्भीर मंथन किया गया। सीएमडी एनसीएल बी साईराम ने सोनभद्र- सिंगरौली के इस औद्योगिक क्षेत्र के समग्र विकास के लिए इस इण्डस्ट्रियल समिट की अहमियत पर प्रकाश डाला। उन्होने राष्ट्र की ऊर्जा जरूरत एवं सिंगरौली परिक्षेत्र के विकास में साझे मूल्य पर आधारित एकीकृत दृष्टिकोण को अपरिहार्य बताया। उन्होने कहा कि एनसीएल नेट जीरो लक्ष्य को लेकर कार्य कर रहा है। इसके लिए अब उत्पादन निगम से मिल कर 300 मेगावाट क्षमता के फ्लोटिंग व जमीनी सोलर बिजली प्लांट लगा रहा है। विविधिकरण की दिशा में और भी कदम उठाने का तत्पर है। इससे पूर्व उद्दघाटन सत्र को मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह व विशिष्ट अतिथि विधायक देवसर राजेंद्र मेश्राम, एपीसीसीएफ/आईएफओएस, भोपाल एच. एस. मोहंता, सदस्य सचिव, मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भोपाल, अच्युत आनंद मिश्रा, जिला अधिकारी सोनभद्र बद्रीनाथ सिंह,डीएम सिंगरौली चंद्रशेखर शुक्ला, सीएमडी, एनसीएल, बी. साईराम, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा यशवीर सिंह व सिंगरौली निवेदिता गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर समिट का शुभारम्भ किया। इस मौके पर एनसीएल के निदेशकों के अतिरिक्त एनटीपीसी, रिलायंस, हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमईआईएल सोनभद्र, एमपीआईडीसी, एमपीएसटीडीसी, ग्रासिम इंडस्ट्री रेणुकूट, अडानी ग्रुप, अमेलिया कोल माइनिंग के आदि औद्योगिक प्रतिष्ठानों के मुख्यिा व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि व अन्य ने इंडस्ट्रियल लैंडस्केप ऑफ सिंगरौली रीजन" के नाम से एक पुस्तक का वर्चुअल माध्यम से विमोचन भी किया गया। इस दौरान सिंगरौली परिक्षेत्र के दीर्घकालिक विकास के आलोक में एक विशेषज्ञ परिचर्चा सत्र का भी आयोजन हुआ।