आउटसोर्स मजदूरों के शोषण का उठाया मुद्दा
Sonbhadra News - भारतीय मजदूर संघ सोनभद्र की बैठक में अखिलेश सिंह को सर्वदर समादर मंच का प्रभारी बनाया गया। शशी कांत वैसवार को पर्यावरण प्रभारी, नरेंद्र आर्य को ईएसआई ई श्रमकार्ड और सीएसआर का प्रभारी तथा दशा राम यादव...
अनपरा,संवाददाता। भारतीय मजदूर संघ सोनभद्र की संचालन समिति ने सर्वसम्मति से अखिलेश् सिंह को सर्वदर समादर मंच का प्रभारी बनाया है। पर्यावरण प्रभारी का कार्यभार शशी कांत वैसवार को दिया गया है। भारतीय मजदूर संघ जिला सोनभद्र की बुधवार को भारतीय मजदूर कोयला खदान संघ बीना ककरी शाखा पर संपन्न हुई बैठक में ईएसआई ई श्रमकार्ड व सीएसआर का प्रभारी नरेंद्र आर्य को तथा दशा राम यादव को आशा, आंगनवाड़ी, मिड- डे मील, सखी समूह के प्रभारी का दायित्व दिया गया है। रामबली यादव चिकित्सालय प्रभारी बनाये गये है। बैठक में जिलामंत्री भामसंघ लल्ला प्रसाद शुक्ला ने इसकी घोषणा की ।
बैठक में मुख्य अतिथि मीरजापुर के विभाग प्रमुख अश्विनी कुमार शुक्ल रहे जबकि अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ सोनभद्र के जिलाध्यक्ष दशा राम यादव ने की। बैठक में असंगठित क्षेत्र में मजदूरों की समस्या आउटसोर्स मजदूरों में हो रहे शोषण की समस्या मजदूरों की चिकित्सा संबंधी समस्या ई एस आई पर्यावरण/ प्रदूषण आदि विभिन्न मजदूर के सामाजिक सुरक्षा के बारे में विचार किया गया। बैठक में ई-श्रम कार्ड योजना का लाभ अधिक से अधिक मजदूरों को मिले इस पर भी विचार किया गया। बैठक में आशा आंगनवाड़ी मिड डे मील वर्कर्स की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ का राष्ट्रीय नेतृत्व केंद्र सरकार से न्यूनतम वेतन बढ़ोतरी की पहल के बारे में बैठक में प्रशंसा की गयी ।बीएमएस का राष्ट्रीय नेतृत्व केंद्र सरकार से आउटसोर्सिंग में कार्य कर रहे मजदूरों को 20 हजार व उससे ऊपर वेतन बढ़ोतरी के बारे में मांग किया जो बात सार्थक रही। बैठक में प्रमुख रूप से श्री गोविंद पाल, श्री अखिलेश सिंह, श्री राजनाथ सिंह, दुर्गविजय मिश्र, शशी कांत वैसवार, नरेंद्र आर्य, पवन कुमार शर्मा, के बी राय, विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।संचालन जिला मंत्री लल्ला प्रसाद शुक्ल ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




