रेणुकूट की टीम ने जीता उद्घाटन मैच
Sonbhadra News - म्योरपुर में 21 वें अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार और बसपा के संजय गोंड़ धुर्वे ने किया। पहले मैच में रेणुकूट ने बीना को 120...

म्योरपुर। स्थानीय खेल मैदान में बुधवार को 21 वें अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एससी एसटी आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार व बसपा के दुद्धी विधान सभा प्रभारी संजय गोंड़ धुर्वे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला बीना व रेणुकूट के बीच खेला गया। जिसमें रेणुकूट की टीम ने बीना को 120 रनों के भारी अंतर से हराया।
एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों में आपसी सहयोग एवं भाईचारे की भावना विकसित होती है। खेल से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरकर सामने आती है। संजय गोंड़ धुर्वे ने कहा कि इस तरह के बड़े प्रतियोगिता का आयोजन होना बहुत बड़ी बात है। इसके लिए कमेटी के पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र है। इस मौके पर एससी एसटी मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष शारदा खरवार,भाजपा नेता दीपक सिंह, सुजीत सिंह, मोहरलाल खरवार,अमरकेश सिंह, संदीप भारती, रामविचार गौतम, बबई सिंह मरकाम, कमेटी अध्यक्ष रंजीत जायसवाल, वकील अहमद, गणेश कुमार जायसवाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।