Illegal Transport of Stone Aggregates 11 Arrested in Sonbhadra तीन क्रशर प्लांट संचालक समेत 11 के खिलाफ केस दर्ज, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsIllegal Transport of Stone Aggregates 11 Arrested in Sonbhadra

तीन क्रशर प्लांट संचालक समेत 11 के खिलाफ केस दर्ज

Sonbhadra News - सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने कूटरचित तरीके से प्रपत्र तैयार कर गिट्टी

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 7 April 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
तीन क्रशर प्लांट संचालक समेत 11 के खिलाफ केस दर्ज

सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने कूटरचित तरीके से प्रपत्र तैयार कर गिट्टी का अवैध परिवहन करने के मामले में तीन क्रशर प्लांट संचालक समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह की तहरीर पर कार्रवाई की।

पुलिस को दिए तहरीर में ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 30 मार्च को रात्रि लगभग 11 बजे लोढ़ी टोल प्लाजा के समीप खनिज भरे वाहनों की जांच की जा रही थी। जहां पर डोलो स्टोन गिट्टी भरे ट्रक को रोककर चालक से अभिलेख मांगे गये। मौके पर वाहन चालक ने प्रस्तुत परिवहन प्रपत्र दिखाया। जिसकी जांच एम-चेक एप के माध्यम से किये जाने पर पाया गया कि वाहन के लिए कोई परिवहन प्रपत्र तत्समय निर्गत नहीं था। जांचोपरांत सिक्योरिटी पेपर जनपद मिर्जापुर से सम्बन्धित होना पाया गया। जिससे स्पष्ट है कि प्रपत्र कूटरचित तरीके से तैयार कर उपखनिज डोलो स्टोन गिट्टी का चोरी-छिपे अवैध परिवहन किया जा रहा था। आनलाइन के माध्यम से जांच करने पर उक्त सिक्योरिटी पेपर एमएस माइनिंग वर्क्स संजय कुमार केशरी, निवासी बिल्ली मारकुंडी के वाहन गन्तव्य स्थान गाजीपुर अंकित है, जबकि मूलत: परिवहन प्रपत्र, एमएस माइनिंग वर्क्स संजय कुमार केशरी, लाइसेंस पता बिल्ली मारकुण्डी, सिक्योरिटी पेपर जनपद सीतापुर के लिए निर्गत किया गया था। वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वाहन मालिक के कहने पर अंकित तिवारी द्वारा एसएन मिश्रा स्टोन क्रशर, बिल्ली मारकुण्डी से गिट्टी भरायी गयी। उनकी तरफ से यह कहा गया कि रास्ते में रायल्टी पेपर आकाश केशरी की तरफ से दे दिया जायेगा। उसे आकाश केशरी व अंकित तिवारी, प्रीत नगर चोपन के पास रवन्ना दिया गया है। रवन्ना सही या गलत मुझे इसकी जानकारी नहीं है।

वाहन को मण्डी परिसर राबर्ट्सगंज में खड़ा कराया गया है। लेकिन वाहन चालक पेशाब करने के बहाने अंधेरे का लाभ लेते हुए मौके से भाग गया। सिक्योरिटी पेपर जनपद मिर्जापुर का होने के कारण खान अधिकारी मिर्जापुर से आख्या मांगी गयी। खान अधिकारी, मिर्जापुर की तरफ से एक अप्रैल को बताया गया कि सिक्योरिटी पेपर की जांच विभागीय पोर्टल पर किये जाने पर पाया गया कि सिक्योरिटी पेपर प्रेमनाथ यादव, निवासी, मनोहरपुर, पहरा, मिर्जापुर के पक्ष में उपखनिज सैण्ड स्टोन गिट्टी के लिए निर्गत है। कहा कि मुखबिर से प्राप्त सूचना व मौके पर वाहन चालक से पाये गये अभिलेख से स्पष्ट है कि मिली भगत करते हुए फर्जी तरीके से सिक्योरिटी पेपर पर गलत प्रविष्टियां भरकर षडयंत्र के तहत डोलो स्टोन गिट्टी का चोरी-छिपे अवैध परिवहन करा कर आर्थिक लाभ लेते हुए राजस्व को क्षति पहुंचाई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने इसमें संलिप्त वाहन स्वामी कौशिक तिवारी, निवासी महलपुर, ओम बाबा क्रशर प्लांट डगमगपुर के संचालक प्रशांत कुमार सिंह, मेसर्स मौर्या स्टोन वर्क्स के प्रोपराइटर अरविंद कुमार मौर्य, कोईरान बाजार अहरौरा, मिर्जापुर, प्रेमनाथ यादव, निवासी मनोहरपुर पहरा, मिर्जापुर, सुबोध पाठक, हाइडिल कालोनी चोपन, आकाश केशरी, खैरटिया ओबरा, राहुल पांडेय, निवासी वीआईपी रोड डिग्री कालेज बिल्ली गांव ओबरा, अंकित तिवारी, निवासी, महलपुर, जुगैल, स्टोन क्रशर बिल्ली मारकुंडी के एसएन मिश्रा, वाहन चालक अज्ञात समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।