जंगली नाले से निकाल डंप किया बालू होगा सीज
Sonbhadra News - म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय वन रेंज के आरंगपानी-चेरी के बीच जंगली नाले से अवैध
म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय वन रेंज के आरंगपानी-चेरी के बीच जंगली नाले से अवैध खनन कर डंप किए गए बालू को सीज करने का निर्देश रेंजर ने वन दरोगा को दिया है। उन्होंने खननकर्ताओं को चि्ह्तित कर उनके खिलाफ कार्यवाही का निर्देश दिया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आरंगपानी किरबिल मार्ग के बीच जंगली नाले से कुछ लोग बालू खनन कर डंप करते है और रात में टीपर से बाहर भेज देते है। खननकर्ता स्थानीय है इसलिए ग्रामीणों ने खुद का नाम सार्वजनिक ना करते हुए खनन पर रोक लगाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि कुशमाहा के बगियानार से भी इन दिनों अवैध खनन जोरों पर है, जिस पर रोक न लगाए जाने से अन्य जगहों पर भी खानकत्र्ता खनन के फिराक में लगे है। रेंजर जबर सिंह यादव ने सेल फोन पर बताया कि शिकायत के बाद तत्काल कार्यवाही कराई जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि वन क्षेत्र कही भी अवैध खनन होते पाया जाएगा तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।