आईआईटी कानपुर टटोलेगी युवाओं की नब्ज
म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के ऊर्जांचल के आठ गांवों के लगभग तीन...
म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद।
स्थानीय ब्लाक के ऊर्जांचल के आठ गांवों के लगभग तीन हजार युवाओं से बात चीत कर आईआईटी कानपुर रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य की सोच को लेकर अध्ययन करेगा।
कोयला क्षेत्र के रहवासियों और उस पर निर्भरता के साथ अगर कोयला नहीं होगा तो रोजगार के अवसर और विकल्प के बारे में युवाओं की सोच क्या है, इसकी भी जानकारी ली जाएगी। शोध के लिए चिल्काडाड, खड़िया, चंदुआर, जमशिला, बासी, कोहरौल, जरहा, झिल्लो ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है। आईआईटी कानपुर के सामाजिक विज्ञान के ख्याति प्राप्त प्रो. प्रदीप स्वर्णकार के निर्देशन में सोमवार को शोध छात्र रूपम राय ने इसके लिए स्थानीय पांच युवाओं को सोच के बारे ने जानकारी जुटाने का प्रशिक्षण दिया। रूपम ने बताया कि इस आकलन का सरकार या राजनीतिक दलों से कोई सरोकार नहीं होगा। यह शोध युवाओं के भविष्य में रोजगार सृजन के नए अवसर तलासने को लेकर है। इसमें उनकी सोच को शामिल करते हुए आगे की रणनीति बनाने में सहायक होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।