If trains do not operate villagers will start Rail Roko movement ट्रेनों का संचालन न हुआ तो ग्रामीण शुरु करेंगे रेल रोको आंदोलन, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsIf trains do not operate villagers will start Rail Roko movement

ट्रेनों का संचालन न हुआ तो ग्रामीण शुरु करेंगे रेल रोको आंदोलन

Sonbhadra News - विण्ढमगंज। हिन्दुस्तान संवाद झारखंड व उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित विण्ढमगंज रेलवे स्टेशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 7 Dec 2023 10:15 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेनों का संचालन न हुआ तो ग्रामीण शुरु करेंगे रेल रोको आंदोलन

विण्ढमगंज। हिन्दुस्तान संवाद
झारखंड व उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित विण्ढमगंज रेलवे स्टेशन पर कोरोना से पूर्व रुकने वाली पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव व संचालन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्टेशन पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने विभिन्न ट्रेनों का संचालन करने की मांग की। चेतावनी दी कि ट्रेनों का संचालन नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन के बाद रेलवे बोर्ड को संबोधित पत्रक स्टेशन मास्टर को सौंपा गया।

ग्रामीणों का कहना था कि कोरोना काल से पूर्व सिंगरौली-पटना लिंक एक्सप्रेस का ठहराव था। इसके अलावा चुनार-बरवाडी पैसेंजर, बरवाडीह- त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस का इस रूट पर पुन: संचालन करने की मांग की। कहाकि इन ट्रेनों का ठहराव व संचालन बंद कर दिए जाने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इन ट्रेनों के ठहराव व संचालन की मांग को लेकर रेलवे के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कई बार लिखित शिकायत कर चुके है। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इन ट्रेनों का ठहराव व संचन न किए जाने पर ग्रामीण 13 दिसंबर से रेल रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी है। विकलेश भारती ने कहा कि विंढमगंज रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायत समेत झारखंड राज्य के दर्जनों ग्राम पंचायत के आदिवासी व गरीब ग्रामीण चिकित्सा व शिक्षा के लिए झारखंड के रांची व उत्तर प्रदेश में लखनऊ जाने के लिए एकमात्र सुविधाजनक स्टेशन त्रिवेणी एक्सप्रेस थी, लेकिन उसे बंद कर दिया गया। इन ट्रेनों के संचालन के लिए सांसद पकौड़ी लाल कोल, क्षेत्रीय विधायक रामदुलारे गोंड, राज्यसभा सांसद राम सकल व भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता को भी पत्रक सौंपा जा चुका है। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने स्टेशन अधीक्षक सत्यनारायण विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा। पत्रक सौंपने वालों में अजय कुमार, ओम प्रकाश, जगन राम, संजय कुमार ,करन कुमार, रमेश जायसवाल, तेज प्रताप रावत, सुरेंद्र रावत, प्रभु राम, भोला कुमार, दिलीप कुमार, त्रिभुवन कुमार, निरंजन कुमार, रजनीश कुमार नाथा, चंद्रवंशी,अमरेश भारती शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।