ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रमांगे नहीं हुई पूरी तो अनिश्चितकालीन होगा आंदोलन

मांगे नहीं हुई पूरी तो अनिश्चितकालीन होगा आंदोलन

सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता राबटर्सगंज नगर स्थित बढ़ौली जल निगम टंकी परिसर में बृहस्पतिवार को...

मांगे नहीं हुई पूरी तो अनिश्चितकालीन होगा आंदोलन
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रThu, 18 Feb 2021 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता

राबटर्सगंज नगर स्थित बढ़ौली जल निगम टंकी परिसर में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। धरना दिया। मांगें न माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

इस दौरान संघर्ष समिति के जिला संयोजक अनिल कुमार यादव, इंजीनियर संगठन के अध्यक्ष श्रीराम व कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष गिरधारी राम ने बताया कि उनकी मांगों में अब तक बकाया पांच माह का वेतन एवं पेंशन का तत्काल भुगतान कराते हुए इसे प्रतिमाह नियमित रूप से करना, वेतन और पेंशन का भुगतान टेजरी से कराना, वर्ष 2016 से बकाया सभी पेंशन देयों का तत्काल भुगतान कराना, भुखमरी के कगार पर पहुंचे चुके मृतक कर्मियों के आश्रित परिवार के किसी एक सदस्य को वर्ष 2018 से अवैधानिक रूप से अवरुद्ध अनुकंपा नियुक्ति तत्काल प्रारंभ कराना शामिल है। कहा कि अगर हम कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हुई तो संगठन के आह्वान पर हम कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर चले जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी संबंधित शासन और प्रशासन की होगी। जल संस्थान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष मनीराम पटेल ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि अनुकंपा नियुक्तियों को जानबूझकर रोक कर मृतक आश्रितों परिजनों को भीख मांगने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ऐसे में जल निगम परिवार के हर सदस्य को लंबी लड़ाई के लिए तैयार हो जाना चाहिए। सभा की अध्यक्षता कर रहे राजेश कुमार मिश्र प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि हम कर्मचारी संघ एकजुट होकर इसका घोर विरोध करें। जब तक मांगे पूरी ना की जाए तब तक हम लोगों के आंदोलन अनवरत चलते रहे। इस मौके पर सुशील कुमार मिश्र ,कमल सिंह, अनिल कुमार यादव, सीबी सिंह ,अनिल कुमार ,अरुण सिंह ,अमित कुशवाहा ,विजय शंकर, धर्मेंद्र कुमार, जनार्दन यादव, शशिकांत मौर्य, धर्मराज, दीपक, चंदन गुप्ता, सुजीत कुमार गौड़ आदि दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें