पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धांलुओं की भारी भीड़
जगह-जगह गरबा-डांडिया में शामिल हो रहे भक्त भक्त 22एएनपी06 खड़िया के पूजा पंडाल में भक्तों की भारी...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSun, 22 Oct 2023 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें
शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद । मां दुर्गा पंडालों में मां के दर्शनों को श्रद्धांलुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। शक्तिनगर एनटीपीसी, खड़िया बाजार, बीना, कृष्णशिला परियोजना समेत अन्य जगहों पर भी पूजा के लिए भक्तो ने मां के दरबार में मत्था टेका। ढ़ोल नगाड़ो के धुन से परिसर भक्तिमय हों गया। बीना परियोजना दुर्गा मंडप प्रांगण में बच्चों द्वारा गरभा नृत्य, डांडिया प्रस्तुत कर भक्तो का मन मोह लिया।रविवार सुबह बीना महाप्रबंधक इंद्रजीत सिंह ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना की। शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मन्दिर में दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तो का तांता लगा रहा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
