Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsHeavy Crowds at Rail and Bus Stations for Prayagraj Kumbh Mela

श्रद्धालुओं से पटा रेलवे स्टेशन व बस में भी दिखी भीड़

Sonbhadra News - प्रयागराज महाकुम्भ जाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रेलवे और बस स्टेशनों पर देखी जा रही है। रेलवे प्रशासन ने चोपन रेलवे स्टेशन पर टेंट और अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की है। यात्रियों की भीड़ के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 17 Feb 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
श्रद्धालुओं से पटा रेलवे स्टेशन व बस में भी दिखी भीड़

सोनभद्र, संवाददाता। प्रयागराज महाकुम्भ जाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रेलवे और बस स्टेशनों पर देखने को मिल रही है। रेलवे स्टेशन चोपन पर भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खुले मैदान में टेंट लगाकर बैठने की व्यवस्था की है। वहीं अस्थायी शौचालय और पेयजल की भी व्यवस्था कराई गई है। प्रयागराज जाने वाली टे्रनों का हाल यह है कि एसी, स्लीपर और जनरल तक की बोगियों खचाखच भरी नजर आ रही हैं। प्रयागराज महाकुम्भ जाने वालों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर लग रही है। राबर्ट्सगंज रोडवेज बस स्टैंड से प्रतिदिन प्रयागराज जाने वाली बसों में भीड़ देखने को मिल रही है। दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक प्रयागराज के लिए छह बसें छोड़ी जा रही हैं, जिसमें भारी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं चोपन रेलवे स्टेशन और राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर भी प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। चोपन रेलवे स्टेशन के अधीक्षक राजन सिंह ने बताया कि प्रशासन ने भारी भीड़ को देखते हुए चोपन दुर्गा मैदान में श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की है। यहां श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और अस्थायी शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ स्टेशन पर देखने को मिल रही है। वहीं प्रयागराज जाने वाली टे्रनों में लोगों की भीड़ का आलम यह है कि एसी, स्लीपर और जनरल बोगियों में लोग खचाखच भरे नजर आ रहे हैं। सोमवार की शाम चोपन रेलवे स्टेशन पर लगभग एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ स्टेशन पर देखने को मिली। स्टेशन पर टे्रन आते ही बैठने के लिए धक्कामुक्की शुरु हो गई। जिसको जहां जगह मिली उसी में घुस गया। यही स्थिति राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिली।

चोपन रेलवे स्टेशन से प्रयागराज और अन्य स्थानों तक जाने के लिए रिजर्वेशन कराने वाले लोगों को भी जगह नहीं मिल पाई। स्लीपर और एसी तक में लोगों की खचाखच भीड़ देखने को मिली। भीड़ को देखते हुए रिजर्वेशन वाले यात्री भी जहां जगह मिली बैठ गए। सोमवार को त्रिवेणी एक्सप्रेस के आते ही बोगियों में घुसने की लोगों में जैसे होड़ लग गई।

राबर्ट्सगंज रोडवेज बस स्टैण्ड से प्रयागराज जाने के लिए कुल 55 बसें चलाई जा रही है। रोडवेज के विजय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रयागराज महाकुम्भ के लिए 55 बसें चल रही हैं, जो मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज तक जा रही हैं। वहीं वाराणसी के भी बसें चल रही है, लेकिन जाम और भीड़ को देखते हुए वाराणसी जाने वाली बसों की संख्या कम नजर आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें