ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रएक सप्ताह से हैंडपंप खराब, ग्रामीण पी रहे दूषित पानी

एक सप्ताह से हैंडपंप खराब, ग्रामीण पी रहे दूषित पानी

गोविन्दपुर। हिंदुस्तान संवाद पेयजल को लेकर म्योरपुर ब्लाक के परनी गांव के पूरब टोला...

एक सप्ताह से हैंडपंप खराब, ग्रामीण पी रहे दूषित पानी
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रFri, 16 Apr 2021 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

गोविन्दपुर। हिंदुस्तान संवाद

पेयजल को लेकर म्योरपुर ब्लाक के परनी गांव के पूरब टोला के ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव में हैंडपंप के पास प्रदर्शन किया। उन्होंने एक सप्ताह से खराब हैडंपंप की मरम्मत न कराए जाने पर नाराजगी जाहिर की। ग्राम विकास अधिकारी फोन काट देने का आरोप लगाया। उन्होंने खराब पड़े हैण्डपंप की शीघ्र मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि म्योरपुर विकास खंड के परनी गांव के पूरब टोला निवासी 15 परिवार हैंडपंप खराब होने की वजह से दूषित पानी पीने को विवश है। ग्रामीण ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि हैण्डपंप खराब होने की वजह से 15 परिवार कुआ का दूषित पानी पी रहे है। हम लोग ग्राम विकास अधिकारी को कई बार फोन किये लेकिन उनके द्वारा हम लोगो का फोन नही उठाया जा रहा है। बताया कि पिछले एक सप्ताह से हम लोग कच्ची कुआं का गंदा पानी पी रहे हैं। आस पास कोई अन्य हैंडपंप न होने से हम लोग साफ पानी नहीं ला पा रहे है। ग्रामीण ओमप्रकाश, साधु, अशोक, रामनंदन, रामजीवन, राम बच्चन, पार्वती, रीना देवी, आरती आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द हैंडपम्प मरम्मत कराये जाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें