ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रमां ज्वालामुखी मंदिर में भारत माता की भव्य आरती

मां ज्वालामुखी मंदिर में भारत माता की भव्य आरती

बीना ।हिन्दुस्तान संवाद शक्तिनगर नगर के आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत...

मां ज्वालामुखी मंदिर में भारत माता की भव्य आरती
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रTue, 30 Nov 2021 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बीना ।हिन्दुस्तान संवाद

शक्तिनगर नगर के आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को खडि़या बाजार हनुमान मंदिर से कोटा-पीडब्ल्यूडी मोड-बस स्टैंड शक्तिनगर होते हुए अंबेडकरनगर तक बाइक रैली तिरंगा यात्रा निकाली गयी। आदि शक्ति पीठ मां ज्वालामुखी मंदिर परिसर में भारत माता की भव्य आरती व पूजन कर तिरंगा यात्रा का समापन किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने तिरंगा पकड़कर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए वंदे मातरम का जयघोष किया। अमृत महोत्सव आयोजन समिति सदस्य सन्नी शरण ने कहा कि देश की आजादी में प्राण न्योछावर करने वाले बड़ी संख्या में शहीद अभी भी गुमनामी में है। उन्होंने कहा कि जिले के नगर के सभी बस्तियों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत निकाली गई तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से सच्चिदानंद सिंह, अमरजीत सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अनिल चतुर्वेदी, खुशहाल सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव, अमरप्रकाश, रामक्लेश साहू, संत कुमार, पवन सोनी, करण कुमार, संजीव जायसवाल, भारत भूषण अग्रवाल, ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्त्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आजादी को लेकर समाज में फैले तमाम विमर्श को तोड़ने का है। इसमें सबसे बड़ा विमर्श 'दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल का है' क्योंकि अगर यह सही था तो जिन क्त्रांतिकारियों को अंग्रेजों ने फांसी दी, गोलियां मारीं वह कौन थे। इस अभियान में समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि सही जानकारियां देशवासियों तक पहुंच पाए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शक्तिनगर पुलिस मुस्तैद रही। इसी क्त्रम मे रेनूसागर नगर मे भी बाइक रैली निकाल कर बीना शॉपिंग काम्प्लेक्स में समापन किया गया.

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें