ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रतीन दिन के अंदर सभी ¸में गांवों करवाएं एंटी लार्वा का छिड़काव

तीन दिन के अंदर सभी ¸में गांवों करवाएं एंटी लार्वा का छिड़काव

सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता विकासखंड म्योरपुर के सभी ग्राम पंचायतों में एंटी लार्वा का...

तीन दिन के अंदर सभी ¸में गांवों करवाएं एंटी लार्वा का छिड़काव
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रTue, 30 Nov 2021 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता

विकासखंड म्योरपुर के सभी ग्राम पंचायतों में एंटी लार्वा का छिड़ताव गंभीरता से करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों और सचिवों का निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायतवार सफाई, सोख्ता गड्ढा और हैंडपंपों की मरम्मत की समीक्षा की गई।

म्योरपुर विकास खण्ड कार्यालय में मंगलवार को डीपीआरओ विशाल सिंह ने ब्लाक के सभी ग्राम प्रधानों और सचिवों के साथ बैठक करते हुए डीपीआरओ विशाल सिंह और बीडीओ शिवनारायण सिंह ने सभी ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में जहां बड़ी मशीनें सैनिटाइजेशन के लिए हैं उन मशीनों को लगाकर व्यापक रूप से एंटी लार्वा की दवा का तीन दिन के अंदर छिड़काव करवाएं। जो भी हैंडपंप खराब हैं उनकी तत्काल मरम्मत सुनिश्चित कराएं। झाड़ियों की कटाई एवं साफ सफाई के लिए तीन दिन का विशेष अभियान चलाएं। ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया कि गांव में जिस भी हैंडपंप का पानी बाहर बह रहा कर एकत्र हो रहा है, वहां पर सोख्ता गड्ढा का निर्माण कराएं। डीपीआरओ ने सभी ग्राम प्रधान का आह्वान किया कि सभी प्रधान अपने ग्राम पंचायत में बेहतर साफ-सफाई एवं दवा का छिड़काव कराएं जिससे कि उनके ग्राम पंचायत में मच्छरों से होने वाले बीमारी न फैल सके। कहा कि अगर इसमें किसी भी तरह की कमियां पाई जाती हैं तत्काल तो संबंधित सचिव के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा, डीपीसी अनिल केशरी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें