ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रअनपरा की चार इकाइयों की होगी ओवरहालिंग

अनपरा की चार इकाइयों की होगी ओवरहालिंग

अनपरा,संवाददाता। विद्युत इकाइयों के समयबद्ध अनुरक्षण को लेकर उत्पादन निगम प्रबन्धन गम्भीर हुआ...

अनपरा की चार इकाइयों  की होगी ओवरहालिंग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रWed, 01 Nov 2023 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

अनपरा,संवाददाता।
विद्युत इकाइयों के समयबद्ध अनुरक्षण को लेकर उत्पादन निगम प्रबन्धन गम्भीर हुआ है। बिजली खपत में कमी आते ही अनपरा की 1420 मेगावाट की कुल चार इकाइयों का इस वित्त वर्ष में अनुरक्षण कराने की कार्ययोजना पर अमल शुरू हो गया है। सीजीएम अनपरा आरसी श्रीवास्तव ने बताया कि 210 मेगावाट की दूसरी इकाई का अनुरक्षण जारी है। इस वित्तीय वर्ष में अनपरा की तीन और इकाइयों को वार्षिक अनुरक्षण के लिये बंद करने की तैयारी है। 17 नवम्बर से 500 मेगावाट की छठवीं इकाई को बंद किया जायेगा। इसके चालू होने के बाद 27 दिसम्वर से 500 मेगावाट की पांचवीं इकाई को वृहद अनुरक्षण पर बंद किया जाना है। 210 मेगावाट की पहली इकाई को पहली जनवरी 2024 से अनुरक्षण् को बंद किया जायेगा। बिजली की मांग बढ़ने से पूर्व सभी इकाइयां चालू कर ली जायेगी जिससे कि आगमी गर्मी में बिजली खपत बढ़ने पर निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके ।

अभियन्ता व जेई संगठनों द्वारा प्राय: आरोप लगाया जाता रहा है कि प्रबन्धन कई- कई साल बगैर अनुरक्षण इकाइयां चलवाता है जिससे मशीनों की ट्रिपिंग बढ़ती है। प्रबन्ध निदेशक उत्पादन निगम पी गुरुप्रसाद ने इसे गम्भीरता से लिया और निगम की हरसाल लगभग आठ से दस इकाइयों का समयबद्ध अनुरक्षण कराने की कार्ययोजना पर अमल शुरू करा दिया है।

ओबरा की 200 मेगावाट की नौवीं इकाई को बीती रात एक नवम्बर 00:01 पर अनुरक्षण पर बंद कर दिया है। अनपरा की 210 मेगावाट की दूसरी इकाई आगामी 14 नवम्बर तक अनुरक्षण पर है। पारीछा की 250 मेगावाट की पांचवी इकाई का भी 27 नवम्बर तक अनुरक्षण हो रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े