ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रसोनभद्र उभ्भा कांड में चार लोग और गिरफ्तार

सोनभद्र उभ्भा कांड में चार लोग और गिरफ्तार

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मूर्तिया के उभ्भा गांव में 17 जुलाई को 10 आदिवासियों की हत्या के आरोपियों में शामिल चार और लोगों को रविवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही इस मामले में अब...

सोनभद्र उभ्भा कांड में चार लोग और गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रMon, 05 Aug 2019 09:44 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मूर्तिया के उभ्भा गांव में 17 जुलाई को 10 आदिवासियों की हत्या के आरोपियों में शामिल चार और लोगों को रविवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही इस मामले में अब तक कुल 55 गिरफ्तारी हो चुकी है। साथ ही 19 ट्रैक्टर और पांच असलहा भी जब्त किया जा चुका है।घोरावल कोतवाली प्रभारी सीपी पाण्डेय ने बताया कि रविवार की रात को मुखबिर से सूचना मिली कि उभ्भा गांव में 17 जुलाई को हुई 10 आदिवासियों की हत्या में शामिल चार लोग घुवास गांव के पास कन्हारी मोड़ पर मौजूद हैं। वह वहां से कहीं भागने की फिराक में हैं। इस सूचना पर वह तत्काल मय फोर्स वहां पहुंच गए। कन्हारी मोड़ पर चार लोग खड़े थे। मुखबिर की निशानदेही पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े लोगों में सपही गांव निवासी 20 वर्षीय इंद्रेश, मूर्तिया गांव निवासी 19 वर्षी नागेन्द्र सिंह, 58 वर्षीय शिवलाल और 50 वर्षीय संकठा शामिल रहे। श्री पाण्डेय ने बताया कि उभ्भा काण्ड में कुल 28 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ गांव के ही लल्लू की तहरीर पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित आईपीसी की कई धाराओं के साथ एससी और एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। कुल आरोपियों में से 51 पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे, जिसमें कि मुख्य आरोपी मूर्तिया ग्राम्य पंचायत का ग्राम प्रधान यज्ञदत्त भी शामिल है। अब इन चार गिरफ्तारी के साथ कुल 55 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें